Samachar Nama
×

Meerut  वन भूमि मामले में चार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Jaipur थाना स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम:श्यामनगर और गांधीनगर थाना प्रभारी को मिलेगी चार्जशीट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   देहरादून में राजपुर थाना पुलिस ने ओल्ड मसूरी रोड पर आरक्षित वन क्षेत्र में करीब आठ बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में चार अन्य आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में सप्लीमेंट चार्जशीट दाखिल की है.

मामला ओल्ड मसूरी रोड पर वीरगिरवाली स्थित आरक्षित वन क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त का है. पुलिस जुलाई में पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू निवासी उषा कालोनी सहस्रधारा रोड, रहमुद्दीन निवासी कंकरखेड़ा मेरठ, हाजी रिजवान निवासी कंकरखेड़ा मेरठ, सुभाष शर्मा निवासी किनौनी और स्मिता दीक्षित निवासी तोपखाना मार्ग मेरठ के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.

अब दीपक शर्मा निवासी जेल चुंगी मेरठ, नत्थूराम निवासी रोहटा, चमन सिंह निवासी रोहटा और प्रभुदयाल निवासी सरधना के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

इस मामले में राजपुर थाने में पूर्व डीजीपी सहित आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पूर्व डीजीपी सिद्धू पर आरोप है कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्होंने आरक्षित वन क्षेत्र की करीब आठ बीघा जमीन अपने नाम कराई. यहां पेड़ों का भी कटान हुआ.

यह था मामला

नत्थूराम निवासी रोहटा रसूलपुर ने तहरीर दी थी कि उसके नाम वीरगिरवाली में आठ बीघा भूमि दर्ज है. आरोपित रहीमुद्दीन और हाजी रिजवान ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन दो लोगों के नाम की, लेकिन विवेचना में सामने आया कि जिस नत्थूराम निवासी डिस्पेंसरी के नाम जमीन थी, उसका वर्ष 1981 में निधन हो चुका है. जबकि जमीन तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से वन विभाग को हस्तांतरित कर दी थी. बावजूद इसके किसी अन्य नत्थूराम को आगे रखकर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर जमीन की खरीद-फरोख्त की गई.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story