Samachar Nama
×

Mathura  एक ही नाम,आधार पर कई सम्पत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू

Rishikesh  जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी की जांच के लिए एसआईटी गठित, रिटायर्ड आईएएस अफसर रावत की अध्यक्षता में बनी कमेटी चार माह में देगी रिपोर्ट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   एक ही नाम पते व आधार कार्ड से एक से ज्यादा सम्पत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू हो गयी है. यूपी इंटेलीजेंस ने इसकी जांच शुरू की है. केवल लखनऊ जिले में 2024 में खरीदी गयी सम्पत्तियां की ही जांच हो रही है. खुफिया विभाग ने डीएम व एआईजी स्टाम्प से खरीदी गयी सम्पत्तियों का विवरण मांगा है.

राजधानी में 2024 में तमाम बड़े व प्रभावशाली लोगों ने सम्पत्तियां खरीदी हैं. प्रदेश के खुफिया विभाग को इसकी सटीक जानकारी मिली है. इसी के चलते इंटेलीजेंस ने इसकी जांच शुरू करायी है. खरीदने वाले लोग कौन कौन हैं. कहां से इतनी कीमती सम्पत्तियां खरीदीं. इसकी जांच शुरू कर दी है. अभी किसी को कोई नोटिस नहीं भेजी गयी है. लेकिन विभाग ने डीएम लखनऊ को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने 2024 में एक ही आधार कार्ड नम्बर, नाम तथा पते पर खरीदी गयी सभी सम्पत्तियों का विवरण मांगा है. पुलिस उपायुक्त ने निर्देश का हवाला देते हुए 10  को डीएम को पत्र लिखा है. डीएम ने सूचना उपलब्ध कराने के लिए निबंधन कार्यालय को कहा है.

1700 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आए

खुफिया विभाग की ओर से मांगी सूचना को निबंधन कार्यालय ने तैयार करना शुरू कर दिया है. कई निबंधन कार्यालयों ने सूचना एकत्रित भी करा ली है. अभी तक ऐसे करीब 1700 लोगों के नाम सामने आने की बात एक अधिकारी ने कही.

पैसा कहां से आ रहा इन पहलुओं की जांच होगी

2024 में कुछ लोगों ने दो नहीं पांच से सात सम्पत्तियां तक खरीदी हैं. इसमें कई बड़े लोगों का नाम शामिल है. इन लोगों ने सम्पत्तियों के लिए कहां से पैसा जुटाया. इनके पीछे कौन लोग हैं जो पैसे दे रहे हैं. पैसा कहां से आ रहा है. इन तमाम पहलुओं की जांच होगी.

 

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story