
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पुलिस ने करीब 37 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए कैंटर में रखकर शराब तस्करी के लिए लेजाई जारही थी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह अवैध शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने नाकाबंदी कर कैंटर को नहर बम्बा बाईपास महमदपुर के पास से पकड़ा है. पुलिस को देख चालक कैंटर को फारार हो गया. कैंटर में करीब शराब की 410 पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि की रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से एक कैंटर में शराब की तस्करी कर विहार ले जाया जा रहा है. उप निरीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने नहर बम्बा महमदपुर पर नाकाबंदी की. इसी बीच बाईपास से आ रहे कैंटर के चालक ने नाकाबंदी देख कैंटर को दूर रोक लिया और पुलिस को देख चालक कैंटर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम कैंटर के पास पहुंची और चढ़कर देखा तो उसमें इंपीरियल ब्लू शराब की पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस ने थाने में लाकर शराब की पेटियों को कैंटर से बाहर निकाला. जिसमें करीब 410 बोतल इंपीरियल ब्लू शराब के क्वार्टर, हाफ व बोतलें सामिल थीं. पुलिस के अनुसार जब्त शराब की कीमत करीब 37 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने कंटेनर व 13 ऊंट किए बरामद
थाना रिफाइनरी पुलिस ने पब्लिक के सहयोग से सुबह गांव बाद, टाउनशिप के समीप से अवैध रूप से कटान को ले जाये जा रहे 13 ऊंट व कंटेनर को बरामद किया है. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि लोगों को एक कंटेनर में अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक पशुओं को बांध कर अवैध कटान को ले जाने की जानकारी मिली थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दे उसका पीछा किया. लोगों के सहयोग से पुलिस टीम ने गांव बाद, टाउनशिप के पास चेकिंग में कंटेनर को रोका. तलाशी के दौरान उसमें बेतरतीब तरीके से ठूंस कर बंधे 13 ऊंट को बरामद किया. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में कर ऊंटों को मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने साजिद निवासी गांव सांझामाल, किठौर, मेरठ, नसीम निवासी गांव रीठठ, नूंह, हरियाणा व साउद निवासी आजमपुर धहपा, हापुड को गिरफ्तार कर लिया.
मथुरा न्यूज़ डेस्क