
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महरौनी कोतवाली अंतर्गत सिलावन व समोगर के बीच एक फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. ग्रामीण वाहन के नीचे दबकर नहर के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीवी से वाहन हटवाकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महरौनी कोतवाली अंतर्गत कस्बा महरौनी रोड निवासी द्वारका प्रसाद प्रजापति (56) पुत्र भघवान दास एक भाजपा नेता के फार्म हाउस पर फसलों की देखरेख का काम किया करते थे. शाम को सिलावन व समोगर के मध्य फार्म हाउस पर फसलों की देखरेख और सिंचाई का काम वह देख रहे थे. पंपिंग सेट वाले ट्रैक्टर को वह नहर के पास से हटाने का प्रयास करने लगे. तभी वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया. वाहन सवार द्वारका वाहन के नीचे दबकर नहर में डूब गए. यहां से गुजर रहे महरौनी निवासी छोटू राय ने पुलिस को घटना को जानकारी दी. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर बाहर व ग्रामीण के शव को बाहर निकलवाया.
मथुरा न्यूज़ डेस्क