Samachar Nama
×

Mathura  सड़क हादसों में चली गई 574 की जान, 701 लोग घायल हो गए, 21 लूट और 54 हत्या की वारदातें भी हुईं

Dhanbad Jharkhand Crime धनबाद में अपराधी बेलगाम, लूट के दौरान महिला की गला काटकर हत्या

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गुजरे वर्ष में सड़क हादसों ने 574 लोगों की जान ले ली और 701 लोग घायल हो गये. जनपद में विभिन्न कारणों से 54 लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस और बदमाशों की औसतन हर सप्ताह दो मुठभेड़ होती रहीं, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली से मारे गये तथा 104 बदमाश गोली लगने से घायल हुए.

चालू वर्ष में जनपद में लूट की 21 घटनाएं हुईं, वहीं 54 लोगों की हत्या कर दी गई. लूट की जो घटनाएं हुईं, उनमें से यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई लूट का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर सकी है. बाकी लूट की घटनाओं का खुलासा हो चुकाक है.

सप्ताह में औसतन दो मुठभेड़:इस वर्ष अभी तक बदमाशों से पुलिस की 84 मुठभेड़ हो चुकी हैं. औसतन हर सप्ताह दो मुठभेड़ हुई हैं. इनमें पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो शातिर इनामी बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गयी, 106 बदमाश घायल हो गए. इनमें 25 से 50 हजार के 32 इनामी शामिल हैं.

आठ जुलाई-2024 को फरह क्षेत्र में इलाका पुलिस और एसटीएफ टीम की एक लाख के इनामी पंकज यादव से मुठभेड़ हुई थी. पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गयी. वहीं छह -2024 को शेरगढ़ क्षेत्र में महिलाओं के साथ दुष्कर्म आदि अपराध करने के आरोपी की मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मौत हो गयी.

 

पांच युवतियां बरामद नहीं

पुलिस आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 13 युवतियां गायब हुई. जिनमें से पुलिस ने आठ को बरामद कर लिया है, जबकि पांच युवती अभी तक बरामद नहीं की जा सकी हैं.

हादसों में गयी 574 की जान, 701 हुए घायल

भले ही पुलिस लगातार विभिन्न प्रकार से जागरुकता अभियान, वाहन चेकिंग कर लोगों को हेलमेट, सीट बैल्ट लगाकर चलने, धीमी गति से वाहन चलाने, नशा करके वाहन न चलाने की अपील करती रही, बावजूद इसके हादसे वर्ष भर होते रहे. इस वर्ष 961 रोड एक्सीडेंट हुए हैं. इनमें 509 पुरुष, 64 महिलाओं की मौत हुई है वहीं 600 पुरुष और 99 महिलाएं घायल हुई. इनमें दर्जन भर की हालत गंभीर रही.

 

मथुरा न्यूज़ डेस्क

Share this story