Samachar Nama
×

Madhubani आठ वर्ष पूर्व बने विद्यालय को उद्घाटन का इंतजार

विद्यालय

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरसौता पंचायत के हासोपाड़ा गांव के निकट स्थित बनाए गए प्लस टू विद्यालय अब विधिवत उद्घाटन के इंतजार में है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 में उक्त प्लस टू विद्यालय की नींव रखी गई थी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लगातार विभाग के अधिकारियों को शिकायत करते रहे परंतु कार्य के संवेदक द्वारा अपनी मर्जी से भवन निर्माण कार्य कराए जाने में दिलचस्पी दिखाई.

ना गांव वाले के द्वारा किए गए अनुरोध पर तवज्जो दिया और ना ही विभागीय अधिकारियों के निर्देश का पालन किया. मनमानी ढंग से विद्यालय भवन निर्माण कार्य करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. अब भवन निर्माण कार्य संपन्न हो जाने के बाद विधिवत उद्घाटन के आस में भवन का रंग फीका पड़ रहा है. पंचायत के मुखिया अमित मंडल ने कहा कि स्कूल भवन बनाने के लिए मेरे दादा स्वर्गीय मुकुंद लाल मंडल ने 8 बीघा जमीन दान किया है. हालांकि स्कूल का नाम स्वर्गीय मुकुंद लाल मंडल के नाम से होना चाहिए परंतु अभी तक कुछ नजर नहीं आ रहा है. साथ ही विद्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन नहीं होने की वजह से स्कूल के शिक्षक उक्त विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य आरंभ नहीं कर पाए हैं. मुखिया अमित मंडल ने जिला पदाधिकारी कटिहार से अविलंब उक्त विद्यालय का विधिवत उद्घाटन कराए जाने सहित स्कूल के हेड मास्टर को हैंडोवर कराए जाने की मांग की है.

दो शिक्षकों को किया गया निलंबित

नगर आयुक्त संतोष आयुक्त ने उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय में नगर उच्च माध्यमिक शिक्षक रूपेश कुमार साह को और भौतिक शिक्षक सुनील कुमार झा को निलंबित कर दिया है.

पत्र में बताया गया कि शिक्षक रूपेश के खिलाफ छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, अमर्यार्दित व्यवहार करने एवं विद्यालय का माहौल खराब करने जैसे गंभीर आरोप के प्रमाणित होने पर तथा शिक्षक सुनील के खिलाफ बच्चों को उकसाने, व्हाटसएप ग्रुप पर छात्राओं से चैटिंग करने, विद्यालय का माहौल खराब करने, बिना शर्ट पहने ही बालिकाओं को पढ़ाने एवं प्रधानाध्यापिका को मेंटल करने जैसे गंभीर आरोपों को प्रमाणिक होने के बाद बिहार नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नियमावली 2020 के नियम 16 के उप नियम 3 एवं नियम 20 के अंतर्गत अपेक्षित अनुशासिक कार्रवाई की अनुसंशा के बाद निलंबित किया गया है. निलंबन के अवधि में दोनों शिक्षकों को मुख्यालय नगर आयुक्त कार्यालय नगर निगम निर्धारित किया गया है. विभागीय कार्रवाई के लिए आरोप पत्र गठित करने के लए अलग से आदेश जारी किया जायेगा. निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता के संबंध में अलग से निर्णय लिया जायेगा.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story