बिहार न्यूज़ डेस्क नगर पुलिस ने स्मैक के साथ कुछ लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. एएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान पूर्ण होने पर आरोपियो के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रत्येक दिन थाना क्षेत्र में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
रंगदारी मामले में युवक गिरफ्तार
रोशना थाना क्षेत्र के लाभा जीरो माइल चौक के समीप रंगदारी मांगने के आरोपी राजीव कुमार यादव को रोशना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि अमित कुमार भगत ने लिखित आवेदन देकर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था.
बेहोशी हालत में युवक को कराया गया भर्ती
विषाक्त पदार्थ खाने के बाद बेहोश हुए एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का कहना है कि युवक क्यों और क्या खाया इसकी जानकारी नहीं है. परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय रौशन कुमार की हालात अचानक घर पर खराब हो गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीमा रेखा स्थित चेकपोस्ट पर छह धराए
रोशना थाना क्षेत्र के बिहार बंगाल सीमा पर अवस्थित लाभा मद्ध निषेध चेक पोस्ट पर की देर रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार छह लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है. पूछताछ से आरोपियों की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्रके महुअर निवासी मो. मैयर, प्राणपुर थाना क्षेत्र के चिकनी टोला निवासी मो. ताहिर, मनसाही थाना क्षेत्र के पचवर्गा निवासी मो. सनाउल, मो. ओबेदुर, मो. सेजाउल और कास्तहाबर निवासी मो. करीम के रूप में हुई है. सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में रोशना थाना क्षेत्र में रोशना बाजार के आसपास घुम रहे हैं.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क