Samachar Nama
×

Madhubani जिप से मनरेगा योजना का करें क्रियान्वयन
 

Madhubani जिप से मनरेगा योजना का करें क्रियान्वयन


बिहार न्यूज़ डेस्क जिला परिषद से मनरेगा योजना का क्रियान्वयन कराया जाना जरूरी है. क्योंकि मनरेगा के प्रावधान के अनुसार इस योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के द्वारा कराया जाना है. इसके लिए इस योजना में प्राप्त राशि को तीन हिस्से में विभाजित किया जाना जरूरी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि नये जिला परिषद के गठन के बाद से इस योजना के तहत काम जिले में नहीं हो रहा है. जबकि इसके लिए जिला परिषद की सामान्य और अन्य बैठकों में भी इसका कई बार प्रस्ताव पारित हो चुका है. जिला परिषद से काम नहीं होने से जिले में विभिन्न योजना ठप है. कामगारों और जरूरतमंदो को काम नहीं मिल रहा है और वे पलायन को विवश हैं. इससे जिला पार्षदाें में गहरी नाराजगी है.  

काम नहीं होने से नाराज इन जिला पार्षदों ने जिला परिषद कार्यालय परिसर में धरना दिया. जिला पार्षद वीणा देवी, प्रियंका चौधरी, आरती कुमारी, सविता देवी, ज्योति देवी, राही कुमारी, सिकन्दर पासवान, मो तजूद्दीन, अमेरिका देवी, अरुण कुमार राय, मो जुबैर अहमद, विष्णुदेव भंडारी व अन्य ने इस संबंध में डीडीसी सह कार्यक्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने इस योजना के शीघ्र क्रियान्वयन जिला परिषद के माध्यम से शुरू नहीं कराये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. जिला पार्षदाें ने बताया कि मनरेगा योजना कामगारों के लिए वरदान है. इसके बाद भी इस योजना का काम नहीं किया जाना गरीब केसाथ मजाक है.
मधुबनी  न्यूज़ डेस्क

Share this story