Samachar Nama
×

Lucknow  वेद और वैदिक सिद्धांत पर टिका सनातन राघवाचार्य

प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में जन आस्था के केंद्र सनातन धर्म के 13 अखाड़ों का अखाड़ा सेक्टर में प्रवेश जारी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  स्वामी राघवाचार्य महाराज ने कहा कि जो सबको अपने में रमण कराए उसका नाम राम है. जो सबमें रमण करे, उसका नाम राम है. इस लोक में राम से परे कोई तत्व नहीं. राम ही सभी आत्माओं की आत्मा है. रामजी के बिना कोई गति नहीं. श्रीराम अनंत आनंत सिंधु हैं, वह प्रेरक हैं, भोक्ता हैं और भोग्य भी.

मोती महल लॉन में श्रीरामकथा सेवा समिति की ओर से चल रही श्रीराम कथा में  सैकड़ों श्रोताओं ने जयश्रीराम उद्घोष से कथा स्थल गूंजायमान हो गया. प्रख्यात रामकथा मर्मज्ञ स्वामी राघवाचार्य महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का महामणि मंडप वेदों पर टिका है. सनातन धर्म के नियामक वेद हैं. सनातन धर्म वैदिक सिद्धांतों पर टिका है. महाराज ने अंतर्यामी शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि जो अंतर में बैठकर नियमन करता है, वह अंतर्यामी है. कहा कि बाहर की चकाचौंध से अत्यंत सन्निकट होते हुए भी हम परमात्मा को जान नहीं पाते.

 

 

प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित किए गए

चिनहट के सतरिक रोड स्थित उत्कर्ष इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट उड़ान में वालीबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, खो खो, चेस समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. विजेता बच्चों को स्कूल की फाउंडर चेयरमैन डॉ. ज्योत्स्ना श्रीवास्तव व डायरेक्टर वगमिता श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य, शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे.

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story