Lucknow केजीएमयू में युवक भर्ती इलाज शुरू किया गया, एमआरआई समेत दूसरी जांचें कराईं

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क केजीएमयू के डॉक्टरों ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. मरीज की जरूरी जांचें भी कराई. इलाज मिलने से मरीज व उनकी मां ने राहत की सांस ली है.
सीतापुर स्थित कसरैला गांव निवासी धीरज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गंभीर अवस्था में परिवारीजन मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे थे. यहां भर्ती के बाद मरीज का इलाज किया गया. तबीयत में सुधार के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान धीरज की तबीयत बिगड़ गई. हादसे के बाद से वह चलने-फिरने में लाचार है. परिवारीजन मरीज को लेकर सेंटर पहुंचे. यहां दंत संकाय के डॉक्टरों ने जबड़े में लगा इम्प्लांट हटाया. उसके बाद न्यूरो में दिखाने की सलाह दी थी. मरीज धीरज का कहना है कि डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.
एमआरआई समेत दूसरी जांचें कराईं
प्रवक्ता डॉ. केके सिह ने बताया कि मरीज को ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. एमआरआई समेत दूसरी जांच भी करा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि केजीएमयू में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. ट्रॉमा में भर्ती मरीजों को शुरूआती 24 घंटे मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है. मरीजों को दवाएं भी फ्री उपलब्ध कराई जा रही हैं.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क