Samachar Nama
×

Lucknow  डीएम की बैठक में बाबू भेजा उप निदेशक से जवाब मांगा

Raipur स्वास्थ्य विभाग:स्वास्थ्य कर्मियों को हड़ताल अवधि का वेतन मिलेगा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिलाधिकारी विशाख जी ने सीएम डैश बोर्ड में लगातार रैंकिंग गिरने पर नाराजगी जतायी है.  बैठक में उन्होंने अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने के लिए काम करने का निर्देश दिया. जिन कार्यक्रमों व योजनाओं की ग्रेडिंग बी, सी, डी तथा ई है उसके अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने के लिए ठोस काम करने को कहा है. वहीं पर्यटन विभाग ने बैठक में बाबू भेज दिया. इससे नाराज डीएम ने उप निदेशक पर्यटन को कारण बताओ नोटिस जारी की है.

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना की समीक्षा की. उक्त योजना की प्रगति अच्छी नहीं है. उपायुक्त स्वत रोजगार को लक्ष्य के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए. वित्तीय वर्ष समाप्ति के 2 महीने शेष रहने पर भी प्रगति मात्र 64 होने पर इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये. बैठक में डीएम को पता चला कि पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्थाओं यूपी सिडको, यूपीपीसीएल-14 तथा पर्यटन विकास निगम ने पोर्टल पर डाटा फीडिंग नहीं किया था. जिसका प्रभाव जिले की रैंकिंग में पड़ रहा है. इसके सम्बन्ध में उक्त कार्यदाई संस्थाओं को अविलम्ब डाटा फीडिंग, अपलोड करने का निर्देश डीएम ने दिया. पर्यटन विभाग से लिपिक समीक्षा बैठक में आया था. इस पर डीएम ने उप निदेशक पर्यटन को बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया.

मलिहाबाद में 27 पंचायत सहायक गायब मिले

बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से दो ब्लाकों के पंचायत सहायकों की लाइव लोकेशन मंगाई. मलिहाबाद के 60 में से केवल 33 पंचायत सहायकों ने ही तैनाती वाले स्थल से लोकेशन भेजी. बाकी अपनी लोकेशन पर थे ही नहीं. कार्यालय से गायब थे. इसी तरह चिनहट के 17 में से एक गायब मिला. जिलाधिकारी ने कार्यवाही का निर्देश दिया है. डीपीआरओ जितेन्द्र ने इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. इनका एक माह का वेतन रोका जाएगा.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story