Samachar Nama
×

Lucknow  केजीएमयू के गंभीर मरीजों को ट्रेन का मुफ्त सफर, इन मरीजों को मिलेगा लाभ

Haridwar सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप, मरीजों को नहीं मिला इलाज

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  केजीएमयू में देश भर से आने वाले गंभीर व असाध्य रोगी ट्रेन का सफर मुफ्त कर सकेंगे. अस्पताल से घर के निकट रेलवे स्टेशन तक का टिकट मुफ्त मिलेगा. यही नहीं रिजर्वेशन में भी प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए केजीएमयू में अलग से काउंटर बनेंगे.

केजीएमयू में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. 4000 से अधिक बेड हैं. सभी बेड ज्यादातर समय भरे रहते हैं. केजीएमयू में देश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. अभी मरीज व तीमारदारों को ट्रेन का किराया खर्च करना पड़ रहा है. अब केजीएमयू में आने वाले गंभीर मरीज उनके तीमारदार ट्रेन का मुफ्त सफर कर सकेंगे. डॉक्टर मरीज के पर्चे पर अगले अप्वांइटमेंट की तारीख का जिक्र करेंगे.

ओपीडी पर्चा दिखाकर काउंटर से ट्रेन का रिजर्वेशन फार्म ले सकेंगे. इस फार्म को रेलवे काउंटर पर जमाकर टिकट ले सकेंगे. एक मरीज के साथ एक तीमारदार ही सफर कर सकेगा. 12 तरह की बीमारी से जूझ रहे मरीज के साथ उनके एक तीमारदार घर से अस्पताल के आने-जाने का मुफ्त व छूट के साथ सफर कर सकेंगे.

इन मरीजों को मिलेगा लाभ

कैंसर, सिकल सेल एनीमिया, हीमोफीलिया, दिव्यांग, थैलसीमिया, हार्ट सर्जरी, किडनी समेत 12 तरह की असाध्य बीमारी से पीड़ित व उनके एक तीमारदार को लाभ मिलेगा. स्लीपर से लेकर थर्ड एसी के टिकट पूरी तरह फ्री होगा. फस्ट या द्वितीय श्रेणी का सफर करने पर गाइड लाइन के हिसाब से कुछ शुल्क जमा करना पड़ेगा.

गरीब व जरूरतमंद यात्रियों का सफर आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. गाइड लाइन के तहत 12 प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित ट्रेन में मुफ्त व छूट का सफर कर सकेंगे. इसका लाभ अब केजीएमयू मरीजों को भी मिल सकेगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसे मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा. ओपीडी भवन के निकट जन सुविधा का काउंटर बनेगा.

डॉ. सुरेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, केजीएमयू

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क

Share this story