
बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय प्रखंड सभागार में भारी गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख माधुरी मिश्रा ने की. कई पंचायतों की महिला मुखिया व पंचायत समिति सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे. बैठक में बेलही खास पंचायत के बीडीसी सदस्य पंकज तिवारी ने विद्यालय में एमडीएम नहीं बनने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बेलही विद्यालय में मेन्यू के अनुसार एमडीएम नहीं बनाया जाता है. रुद्रपुर पंचायत के मुखिया अनिल राय ने कहा कि नीलगायों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नीलगायें किसानों की फसलों को काफी हद तक नुकसान पहुंचा रही हैं. ये दो सौ से ढाई सौ की तादाद में घूम रही हैं,जो किसानों की फसल को नष्ट कर रही हैं. इसका कोई प्रबंध किया जाए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने विभाग की तरफ से चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष सिंह यादव ने राशन कार्ड एवं ई-केवाईसी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तक आठ सौ से अधिक जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाया जा चुका हैं. बिजली कंपनी के सहायक कार्यपालक अभिषेक तिवारी ने बिजली बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं. अब प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. बहुत जल्द इस समस्या से निजात मिल जाएगी.
कई जनप्रतिनिधियों ने बैठक में शिक्षा, आंगनबाड़ी, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, जीविका, मनरेगा आदि पर चर्चा की. मौके पर स्थानीय बीडीओ अर्चना कुमारी, उप प्रमुख पुष्पा देवी, जिला पार्षद विनय तिवारी, मुखिया संतोष कुमार मिश्र, विवेक कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
हथियार के बल पर बाइक व नकदी लूटे
छपरा-सीवान मुख्य सड़क एनएच 531 के ढोलकिया पुल से बगौरा जाने वाली सड़क पर की सरेशाम बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल व 10 हजार नगद रुपए लूट लिए. घटना के सम्बंध में बगौरा निवासी गणेश पाठक के पुत्र धनंजय कुमार पाठक ने बताया कि वे एक सीमेंट कम्पनी में सेल्स कर्मी के तौर काम करते हैं. की शाम काम करने के बाद घर लौट रहे थे.
ढोलकिया पुल से बगौरा अपने घर जाने के लिए जैसे ही पश्चिम की तरफ चले कि तभी एक पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने उनकी बाइक, मोबाइल, बैग व 10 हजार नगद रुपए लूट लिया.
कटिहार न्यूज़ डेस्क