Samachar Nama
×

Katihar दो भाइयों को बंधक बना 20 लाख रुपए की मांग

Ajmer मारपीट कर बंधक बनाया, ठगी कर रुपए हड़प लिए: उत्तर प्रदेश से बकरियां खरीदने आया था

बिहार न्यूज़ डेस्क पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अपने कार्यालय में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की शिकायतें सूनी.

मौके पर फारियादियों ने बंधक बने भाईयों के पिता से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने, जमीनी विवाद, घरेलू विवाद, आपसी विवाद में मारपीट, पुलिस द्वारा दर्ज केस में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने, कोर्ट से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की शिकायत की गई. मौके पर मनसाही थाना क्षेत्र से बीबी मस्तरा बेगम ने एसपी से मिलकर बताया कि 26  की सुबह 10 बजे उनका बड़ा लड़का सद्दाम आलम की बहू की बिदागरी लाने के लिए अपना छोटा लड़का मो. साहिल एवं बहन का लड़का मो. नेमुल हक को सेमापुर भेजे थे. दोनों लड़का जब उनके समधी का घर पहुंचा तो समधी ने बहू का विदागरी नहीं दिया और दोनों को बंधक बना लिया. दोनों के साथ मारपीट किया जा रहा है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों से मिली.

इस बीच समधी के यहां से खबर आया कि 20 लाख रुपये भेजेगें तभी दोनों लड़का को छोड़ेंगे. इससे घर के लोग डर गये और किसी अनहोनी की आशंका के कारण वे लोग समधी के घर नहीं गये. उन्होंने एसपी को दिये आवेदन में बताया इस घटना के पूर्व पंचायत भी हुई थी. पंचायत में दोनों की बातों का निपटारा कर दिया गया था. बावजूद उनका समधी विदागरी करने के बदले विदागरी के लिए गये दोनों लड़कों को बंधक बना लिया है. उन्होंने एसपी को बताया कि बार-बार पैसे लेकर आने की सूचना दिया जा रहा है. शिकायत पर एसपी ने सेमापुर थानाध्यक्ष को फोन पर कड़ी फटकार लगाते हुए बंधक बनाये गये दोनों लड़कों को मुक्त कराने का आदेश दिया है. इसके बाद कदवा थाना से पहुंची एक महिला ने एसपी को बताया कि दर्ज केस के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी कर दिया गया है. मगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. इससे आरोपी द्वारा फिर किसी अनहोनी की घटना को अंजाम देने की आशंका से परिजन डरे हुए हैं. वहीं सुनावाई के दौरान पहुंचे फरियादियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की जन शिकायत कार्यक्रम में आने के बाद न्याय की उम्मीद जगी है. एसपी साहब ने फोन पर कई पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं कुछ फरियादियों ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी समस्याओं को सीधे तौर पर एसपी साहब के पास रख सकते हैं.

 

कटिहार न्यूज़ डेस्क

Share this story