
बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के उचकागांव थाने के निवासी दो कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
एसपी ने बताया कि फरार अपराधी जिले के उचकागांव थाने के उजरा नारायणपुर गांव के रहने वाला विनोद यादव के पुत्र अक्षय यादव व इसी थाने के भगवान टोला गांव निवासी ललन यादव के पुत्र मनीष यादव पर इनाम घोषित किया गया गया है. ये दोनों कई गंभीर कांडों में वांछित और फरार हैं. एसपी अवधेश दीक्षित ने इन कुख्यात फरार अपराधियों की सूचना देने के लिए 9431822991 व 9470092879 मोबाइल नंबर जारी किया है.
उधर, नगर थाने की पुलिस ने शहर के खजुरबानी में छापेमारी कर कुख्यात शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. शराब माफिया बुलेट पासी है. बुलेट पासी पर पुलिस ने 2 हजार का इनाम रखा था. उस पर नगर थाने में शराब तस्करी के दो मामले दर्ज हैं.
जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला, केस
श्रीपुर थाने के दुबे बतरहां गांव में जमीन विवाद को लेकर पिता -पुत्र ने गांव के गुड्डू तिवारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना चार दिनों पूर्व की बताई जाती है.
मामले में गुड्डू तिवारी ने अपने ही गांव के जान मोहम्मद व सलीम मियां को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है.
कटिहार न्यूज़ डेस्क