Samachar Nama
×

Katihar 41 रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत,डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि के साथ पुरस्कृत किया
 

Katihar 41 रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत,डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि के साथ पुरस्कृत किया


बिहार न्यूज़ डेस्क कटिहार रेल मंडल के विभिन्न कार्यालयों में हिंदी में उल्लेखनीय रूप से बेहतर कार्य करने वाले 7 रेल अधिकारियों एवं 31 कर्मचारियों को डीआरएम कर्नल शुभेंदु कुमार चौधरी ने प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि के साथ पुरस्कृत किया है. राजभाषा सप्ताह के क्रम में कर्मचारियों के लिए राजभाषा तथा कटिहार रेलवे स्टेशन में हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण तथा हिंदी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 रेल कर्मचारियों को नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं अन्य दस प्रतिभागियों को भी प्रेरणा पुरस्कार स्वरूप नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर डीआरएम के अलावा अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार चौधरी, सीनियर मंडल वित्त प्रबंधक सह उप प्रमुख राजभाषा पदाधिकारी अजीत कुमार मिश्रा, सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएन सिंह, राजभाषा अधिकारी सुमंत कुमार झा के अलावा अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में डीअरएम एसके चौधरी ने सभी पुरस्कृत विजेताओं को बधाई देते हुए अपने दैनिक कार्य में अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी हिन्दी में कार्य करने को लेकर प्राथमिकता दे. यात्रियों से भी अधिक समय हिन्दी में ही बात करने की अपील की.

कटिहार न्यूज़ डेस्क
 

Share this story