Samachar Nama
×

Kanpur  फतेहपुर में थेरेपी सेंटर गई महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज

Ajmer नौकरी का झांसा देकर अजमेर में युवती से दुष्कर्म

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कस्बे में संचालित एक थेरेपी सेंटर के संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है कि थेरेपी देने के बहाने संचालक ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म किया. घर पहुंच महिला ने घटना पति को बताई. पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ललौली थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को हड्डी और मांसपेशियों में दर्द की समस्या थी. पत्नी 25  को बहुआ कस्बे में संचालित एक थेरेपी सेंटर पर गई थी. जहां संचालक सुशील कुमार ने पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. संचालक ने पत्नी को धमकाया. किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी. घर पहुंच उसने जानकारी दी तो थाने पहुंच शिकायत की.

संचालक चांदपुर थाना के बिजौली गांव का रहने वाला है. करीब महीने भर पहले ही उसने बहुआ में थेरेपी सेंटर खोला था. थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

 

प्रेमिका की हादसे में मौत, अस्पताल में शव छोड़ भागा प्रेमी

निकाह करने के लिए घर से युवती को भगा कर ले जा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया. मुगल रोड के परास गांव के पास  तड़के तेज रफ्तार बाइक फिसली और करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई. हादसे में युवक को मामूली चोट आई जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर घायल हो गई. घायलों को घाटमपुर सीएचसी लाया गया. जहां युवक खुद को युवती का पति बताता रहा. इसी बीच युवती की मौत हो गई. इस पर वह फोन पर बात करते-करते वहां से फरार हो गया. पुलिस की जांच में पता चला युवक युवती का प्रेमी था.

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क

Share this story