उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जनपद में हर घर जल योजना के तहत निर्माणाधीन और संचालित ग्राम समूह पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति परखने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए.
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पेयजल परियोजनाओं के संचालन में आ रही बाधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हर घर जल योजनांतर्गत प्रत्येक परिवार तक शुद्ध जल पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है. इसमें कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. योजनाओं के संचालन में आ रहीं परेशानियों का विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से निस्तारण कराएं. बैठक में बताया गया कि कई परियोजनाओं पर लो वोल्टेज की समस्या है. कुछ जगह वन विभाग के पेड़ों के कारण कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिल्ला मोगान, गौना नाराहट, मसौरा सिंदवाहा, भौरट, मिर्चवारा सहित अन्य पेयजल परियोजनाओं पर वन विभाग के पेड़ कटान में अधिक विलंब न किया जाए. बैठक में बताया गया कि कचनौदकलां में लो वोल्टेज के कारण पेयजल योजना का संचालन बाधित हो रहा है. विद्युत विभाग, जल निगम को तत्काल समन्वय कर निस्तारण के निर्देश दिए गए.
दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पाली कृष्ण कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध, अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित 20 वर्षीय अखिलेश पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम बनयाना को पेट्रोल पम्प महरौनी रोड कस्बा नाराहट से गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया.
प्राचीन वृक्षों के नीचे जलाएं दीप
ललितपुर सेवा ग्रुप रजिस्टर्ड ने पारिजात वृक्षों के नीचे और आस पास दीप प्रज्जवलित करके संगोष्ठी का आयोजन किया. इस मौके पर ग्रुप के सदस्यों ने समाजसेवी, पत्रकार बंधु, समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करने के उद्देश्य से दीप जलाए. कार्यक्रम में सर्वेश्वर धाम के महंत सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. जिन्होंने इस पहल को समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देने वाली महत्वपूर्ण गतिविधि बताया. दीप प्रज्जवलन के दौरान वातावरण में एक अद्वितीय धारा का संचार हुआ, जिससे सभी ने मिलकर एकता और समृद्धि के लिए कामना की.
कानपूर न्यूज़ डेस्क