उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दुष्कर्म में नाकाम होने पर एक दबंग ने दलित महिला को लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीटा. पीड़िता का शोर सुनकर आसपास की महिलाएं दौड़ी, तब जान बच पाई. थाना में शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी है.
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, दोपहर करीब एक बजे घर में अकेली थी. क्षेत्र का धीरु पुत्र रामखेलावन तिवारी घर के अन्दर घुस आया. बुरी नियत से पकड़कर जबरन गन्दी हरकतें करने लगा. जब विरोध किया तो जातिसूचक गालियां देते हुए लात-घूंसों से मारने लगा. शोर मचाने पर पड़ोस की औरतें दौड़कर आईं, तब आरोपित गाली देते हुऐ भाग गया. गालियां देते हुए धमकाया कि यदि थाने गई तो जान से मार दूंगा. आरोपित दबंग है.
उससे पीड़िता ने खुद और परिवार को जान माल का खतरा जताया है. पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट, गालीगलौज और एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है.
टोल गार्ड की तहरीर पर केस
थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पुष्पेंद्र सिंह जो की टोल प्लाजा के टोल गार्ड हैं निवासी ग्राम पट्टी कुम्हारा थाना चिरगांव जनपद झांसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक कार जिसमें सवार नितिन कौशिक पता अज्ञात समेत चार लोग टोल प्लाजा पर आए और उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद गाड़ी लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही.
कानपूर न्यूज़ डेस्क