Samachar Nama
×

Jodhpur  फलोदी व बाप के स्कूलों से पहुंचे 100 बालक बालिकाएं, लोहावट से 1 भी नहीं

Jodhpur  फलोदी व बाप के स्कूलों से पहुंचे 100 बालक बालिकाएं, लोहावट से 1 भी नहीं

राजस्थान न्यूज़ डेस्क  विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का चिंहीकरण करके उनको अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए आईजीएनपी कॉलोनी में स्थित सरकार स्कूल में शिविर लगाया गया। शिविर में फलोदी व बाप के विभिन्न स्कूलों से 100 बालक बालिकाएं पहुंचे लेकिन लोहावट ब्लॉक से एक भी स्कूल का विद्यार्थी नहीं पहुंचा।

शिविर तीनों ब्लॉकों के लिए लगाया गया था। शिविर में बालक बालिकाओं की जांच करने के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक अग्रवाल और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण रांकावत उपस्थित रहे। शिविर में मानसिक विकार, अस्थि रोग, कान,नाक व गला तथा नेत्र रोग से पीड़ित बालक बालिकाएं पहुंचे। जांच कर इनके प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही भी की गई। उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए ऐलीकॉम टीम कानपुर से पहुंची थी। इसके प्रभारी डॉ. अनिल राज ने बताया कि जिनका चयन किया जा रहा है उनको शीघ्र ही कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। शिविर के संचालन के लिए सीबीईओ भीखमचंद सुथार, शिविर प्रभारी सोनाराम जाणी, हंसराज, मंजीत, भगाराम, नरेन्द्रसिंह, ओमसिंह, नटवरलाल बाप से भीखाराम व जसपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।
जोधपुर न्यूज़ डेस्क  

Share this story