Samachar Nama
×

Jhansi  लूट के माल समेत तीन शातिर लुटेरे धरे गए

Gaziabad लुटेरे से भिड़ी युवती, घिरने पर गोलियां चलाते भागा बदमाश

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   शाहजहांपुर थाना पुलिस क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट से परदा उठाया है. गांव बजीता से कांडोर जाने वाली सड़क पर स्थित एक झोंपड़ी में छापा मारा. जहां से तीन शातिर लुटेरों को धर-दबोचा. उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की नगदी, मोबाइल, हथियार व बाइक बरामद की है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.

गुजरी 24 दिसंबर को थाना शाहजहांपुर में विष्णु राजपूत के साथ लूट की वारदात हुई थी. उसने शिकायत कर मामला दर्ज कराया था. इसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई है. इसी कड़ी में बीती देर रात शाहजहांपुर थाना प्रभारी निरीक्षक साजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक आदित्य कुमार अवस्थी, उप निरीक्षक कुमार प्रतीक, नीरज कुमार, रवि कुमार गश्त पर थे. तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस बजीता से कांडोर जाने वाली सड़क पर स्थित एक झोंपड़ी में पहुंची. पुलिस ने तुरंत शिंकजा कसकर आरोपियों को घेर लिया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवकों को धर-दबोचा. पुलिस ने कड़ी एवं गहन सुरक्षा के बीच आरोपियों के पास से नगदी और जेवरात बरामद किया है.

स्पेयर पार्टस की दुकान में चोरी, रिपोर्ट दर्ज

चित्रा चौराहे के समीप स्थित स्पेयर पार्टस की दुकान में घुसकर अज्ञात चोर गुल्लक में रखे 60 हजार रुपए चोरी कर भाग गया. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोर की तलाश शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि 26/27 दिसम्बर की रात में अज्ञात चोर ने एक साथ करीब चार स्थानों पर चोरी का प्रयास किया. शराब की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न होने पर अनस अंसारी पुत्र साजिद अंसारी की स्पेयर पार्टस की दुकान में ष्घुसकर गुल्लक में रखे 60 हजार रुपए चोरी कर लिए. इसके बाद वह फिर तीसरे घर व किराना स्टोर के ताले तोड़े. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा तो मंदिर से 10 रुपए चोरी कर भाग गया. अनस अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क

Share this story