उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क छह दिन से लापता 10वर्षीय बच्चे का शव सुबह खदान में मिला. घर के बाहर से खेलते समय लापता हुए बच्चे की तलाश में परिजन परेशान थे और पुलिस में भी शिकायत की थी. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हत्या कर उसके शव को खदान में फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर गांव डगरिया निवासी फरीद खान का 10 साल का बेटा सयानउद्दीन उर्फ असद मदरसा में पढ़ाई करता है. परिजनों की माने तो 22 दिसम्बर शाम साढे पांच बजे असद ष्घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान वह लापता हो गया. देर शाम असद के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जानकारी न मिलने पर इसकी शिकायत बिजौली पुलिस से की. पुलिस बच्चे की सुरागरशी में लगी थी, तभी सुबह लोगों ने खदान में शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराई तो शव फरीद के बेटे असद का निकला.
घर में घुसकर महिला से अश्लीलता,मारपीट
कबीरधाम कालोनी में रहने वाली महिला के साथ मोहल्ले के दो युवकों ने घर में घुसकर अश्लील हरकतें कर बुरी नियत से पकड़ लिया. महिला आरोपितों से खुद को बचाने का प्रयास कर रही थी, तभी उसकी सास आ गई. यह देख युवकों व उसके पिता ने मिलकर सांस पर लाठी-डण्डों से हमला कर लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो आरोपितों व उसके बाप के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कबीरधाम कालोनी निवासी महिला 17 दिसम्बर को शाम करीब साढे सात बजे देवर के घर पर थी. इसकी जानकारी कमल किशोर पुत्र तुलाराम, देवेश कुमार उर्फ पीटर पुत्र कमलकिशोर, ललित पुत्र कमल किशोर को होने पर सभी मिलकर देवर के घर आए. उस समय महिला की सास-ससुर व बच्चे घर पर मौजूद थे. महिला का आरोप है कि देवेश व ललित ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया और अश्लील हरकते करने लगे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
झाँसी न्यूज़ डेस्क