Samachar Nama
×

Gorakhpur बाइक खड़ी करने के विवाद में दरोगा ने तान दी पिस्टल

Indore सोशल मीडिया पर दिखी पिस्टल: क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़कर थाने के हवाले कर दिया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   पादरी बाजार इलाके में फातिमा हॉस्पिटल के पास  की रात एक मैरिज हॉल के पास स्थित मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर पुलिस और लोगों में विवाद हो गया.

सादी वर्दी में पहुंचे दो दरोगाओं को पहले तो लोगों ने गाड़ी खड़ी करने से मना किया. लेकिन जब वे नहीं माने और पुलिस का रौब झाड़ने लगे तो वहां मौजूद लोग पुलिस वालों से ही भिड़ गए. इस पर एक दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और विरोध करने वाले लोगों को हड़काने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. पब्लिक को वीडियो बनाते देख एक दरोगा साथी दरोगा से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वीडियो बन रहा है. यह सुनते ही पिस्टल लिए दरोगा अपना असलहा अंदर रख लिए और एक युवक को पकड़कर थाने लाए. हालांकि ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरोगा की पिस्टल छीनने की हुई कोशिश इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि पादरी बाजार चौकी पर तैनात दो दारोगा सादी वर्दी में ड्यूटी कर रहे थे. तभी कुछ शराबी गाड़ी खड़ी करने को लेकर उलझ गए. जब उन्हें पता चला कि पुलिस वाले हैं तो आरोपियों ने दरोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की. इसी दौरान पिस्टल बाहर आ गया और लोगों ने वीडियो बना लिया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अगर पुलिसकर्मियों का दोष सामने आया तो इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

बस्ती के आर्मोरर के बेटे-बेटी की शादी में गए थे दोनों दरोगा बस्ती पुलिस में तैनात आर्मोरर के बेटे और बेटी की  को फातिमा हॉस्पिटल के पास स्थित मैरिज हॉल से शादी थी. इस समारोह में पादरी बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी निमंत्रण मिला था. इसी समारोह के लिए चौकी पर तैनात दो दरोगाओं पवन यादव और ओमप्रकाश की सादी वर्दी में मैरिज हॉल पर ड्यूटी लगाई गई थी.

दोनों दरोगा शाहपुर के पादरी बाजार चौकी पर तैनात हैं. वह अपने इलाके में ही ड्यूटी कर रहे थे. किन परिस्थितियों में एक दरोगा को अपनी पिस्टल निकालनी पड़ी इसकी जांच सीओ से कराई जा रही है. जांच में अगर इनका कोई दोष मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

 

 

गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story