Samachar Nama
×

Gorakhpur कालेसर से बिहार बॉर्डर तक हिचकोले भरा सफर, गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन बदहाल, खानीपुर, सिक्टौर समेत दर्जन भर अंडरपास में भी गड्ढे ही गड्ढे
 

Gorakhpur कालेसर से बिहार बॉर्डर तक हिचकोले भरा सफर, गोरखपुर-कुशीनगर फोरलेन बदहाल, खानीपुर, सिक्टौर समेत दर्जन भर अंडरपास में भी गड्ढे ही गड्ढे


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कालेसर से जगदीशपुर होते हुए बिहार बॉर्डर तक जाने वाली फोरलेन सड़क पर बारिश और विभागीय लापरवाही के चलते गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं. कालेसर से जगदीशपुर जाने वाली सड़क पर गड्ढों के चलते वाहनों की रफ्तार तो कम हो ही रही है, दुघर्टनाएं भी बढ़ गई हैं. फोरलेन पर सर्विस रोड और अंडरपास का भी बुरा हाल है. रेन कट के चलते फोरलेन पर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं. जो कभी भी हादसे का सबक बन सकते हैं.
कालेसर से तेनुआ टोल प्लाजा होते हुए जगदीशपुर तक जाने वाली सड़क की चंद महीने पहले ही मरम्मत हुई थी. लेकिन एक बार फिर गिट्टियां उखड़ने लगी हैं. बारिश के चलते इस मार्ग पर दर्जनों जगह बड़े-बड़े रेनकट बन गए हैं. ये किसी दिन बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकते हैं. तेनुआ टोल प्लाजा पर भी एक बड़ा रेनकट है.

स्थानीय निवासी रानू सिंह का कहना है कि हर बरसात में एक ही जगह यहां बड़ा रेनकट बनता है. इसका आज तक एनएचएआई द्वारा स्थाई निस्तारण नहीं किया जा सका. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पासवान का कहना है कि तेनुआ टोल प्लाजा की महीने की औसत कमाई 12 से 15 लाख तक की होती है. इसके बाद भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है. खानीपुर और सिक्टौर में सर्विस लेन और अंडरपास का बुरा हाल है.
कुशीनगर में पड़ने वाले फोरलेन की स्थिति भी बेहद खराब होती जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग-28 गोरखपुर से शुरू होकर कुशीनगर के रास्ते बिहार व बंगाल को जोड़ता है. जिले में सुकरौली 15 मील से इस हाइवे की शुरुआत होती है, जो बिहार बॉर्डर के बहादुरपुर तक 95 किमी की दूरी तय करती है. इन दिनों हो रही बारिश से फोरलेन सड़क की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है. हाटा तहसील क्षेत्र के सुकरौली से मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा के बीच अभी चार दिन की बारिश में ही सड़क की गिट्टियां उखड़ गईं हैं. सुकरौली ओवरब्रिज व हाटा ओवरब्रिज पर बने गड्ढों से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.


गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story