Samachar Nama
×

Gorakhpur दरोगा बनाने वाले गिरोह के 5 शातिर अबभी फरार

Gorakhpur दरोगा बनाने वाले गिरोह के 5 शातिर अबभी फरार

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  दरोगा भर्ती परीक्षा पास कराने का 15 लाख में ठेका लेने वाले गिरोह में अभी एसटीएफ को पांच और जालसाजों की तलाश है। एसटीएफ ने तीन आरोपितों को रामगढ़ताल इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया था जबकि इस गिरोह में शामिल एक आरोपित संतोष यादव को बुधवार को शाहपुर इलाके से दूसरे गिरोह के साथ दबोचा है।


मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं अन्य पदों की सीधी भर्ती आनलाइन परीक्षा-2021 में गोरखपुर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
टीम सक्रिय हुई तो पता चला कि माडेंटो वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अश्वनी दूबे, एनएसईआईटी गोरखपुर के क्लस्टर हेड अनुभव सिंह, कैवेलियर एनीमेशन सेंटर एनएसईआईटी गोरखपुर के केन्द्र संचालक आशीष शुक्ला,सिद्धि विनायक आनलाइन सेंटर गोरखपुर के केन्द्र संचालक दीपक, दिवाकर उर्फ रिन्टू और सेनापति तथा ओम ऑनलाइन सेंटर के संचालक नित्यानन्द गौड़, संतोष यादव, रजनीश दिक्षित आदि मिलकर नकल कराते हैं।
गोरखपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story