Samachar Nama
×

Gaziabad पहचान छिपाकर सुलतानपुर में रह रहा था संदिग्ध युवक

Noida फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की जमीन हड़पी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पहचान छुपाकर कई महीनों से सुलतानपुर में रह रहे संदिग्ध मान सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने  गिरफ्तार कर लिया. एटीएस की तफ्तीश में पता चला कि वह मूल रूप से पंजाब के फजलिका जिले के शेख सुभान अर्नीवाला का रहने वाला है. उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाता भी खुलवा रखा था. फर्जी पते पर पासपोर्ट भी बनवाना कर विदेश भागना चाह रहा था.

एटीएस के अफसर, मान सिंह से पूछताछ कर अन्य तथ्य जुटा रही हैं. एटीएस के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दिन से मान सिंह नाम का युवक अपना हुलिया बदलकर जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तौकलपुर नगरा में रह रहा है. उसने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अपना पहचानपत्र भी बनवा रखा है. उसने सुरापुर की बड़ौदा यूपी बैंक में खाता भी खुलवा रखा था. इसके अलावा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड आजमगढ़ के बूढ़नपुर सरैया का बनवा रखा था. आरोपित को अयोध्या बुलाकर उससे पूछताछ की गई.

पूछताछ में कई चौकाने वाले राज सामने आए. पता चला कि मान सिंह ने अप्रैल माह 2024 में सुलतानपुर के पते से ही पासपोर्ट के लिए भी आवेदन किया था. वह यहां पहचान छुपाकर इस लिए रह रहा था कि पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग सके. संदिग्ध मान सिंह से अन्य बिंदुओं पर टीम पूछताछ कर रही है.

शौचालय शुल्क लगाने का विरोध शुरू

नगर पंचायत अपना तुगलकी फरमान वापस ले अन्यथा विरोध झेलने को तैयार रहे उक्त वक्तव्य सपा के वरिष्ठ नेता एवं नगर पंचायत गोसाईगंज क्षेत्र के प्रमुख विपक्षी नेता मोहम्मद वैस अंसारी ने नगर पंचायत परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय के मूत्रालय पर शुल्क लगाए जाने के विरोध में व्यक्त किया. कमोवेश नगर पंचायत के सभी सभासद भी इस मामले पर इसी तरह का विरोध जता रहे हैं.

सपा नेता ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी पर जनता को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर की जनता ने इन्हें सुविधा के लिए चुना है किंतु यह जब से जीती है तब से जनता के लिए असुविधा ही उत्पन्न कर रहे हैं . इनके द्वारा गृह कर जनता के ऊपर थोपा गया, अब मूत्रालय पर भी शुल्क लगा दिया गया है . जबकि पूरे भारतवर्ष में किसी भी शुलभ इंटरनेशनल अथवा सार्वजनिक शौचालय में मूत्रालय पर शुल्क नहीं लगता है.

 

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story