
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नवयुग मार्केट स्थित मुख्य डाकघर में कंप्यूटर में तकनीकी खराबी होने से से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे. इससे दूर -दराज से आने वाले लोगों को परेशानी हो रही. उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा.
शहर के नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर अतिव्यस्त है. यहां बड़ी संख्या में लोग कई कल्याणकारी योजनाओं में खाता खुलवाने से लेकर अन्य राज्यों में डाक के माध्यम से पार्सल भेजने के काम से आते हैं. डाकघर में ही आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्र बना है. इस केंद्र पर छोटे बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के लोगों का आधार कार्ड बनाया जाता है. इसके अलावा आधार कार्ड में नाम, नंबर आदि महत्वपूर्ण संशोधन कराने की भी सुविधा है. इस कारण भी यहां लोगों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन बीते से केंद्र के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी से नया आधार कार्ड बनाने और पुराने में संशोधन का काम नहीं हो पा रहा. जिससे लोगों को दिक्कत हो रही.
रोजाना 70 से अधिक लोग आते हैं मुख्य डाकघर में रोजाना 70 से अधिक लोग आधार कार्ड से संबंधित कार्य से आते हैं. केंद्र पर रोजाना 50 से अधिक नए आधार कार्ड बनाए जाते हैं. इसमें छोटे बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाया जाता है. पिछले चार दिन से कार्य ठप रहने से कठिनाई हो रही. लोगों को आधार बनवाने के लिए मजबूरी में निजी साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ रहा.
अपनी बेटी के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर पहुंचीं मालीवाड़ा निवासी प्रीति ने बताया कि केंद्र बंद रहने से दिक्कत हुई. बेटी का आधार बनवाना था, जिसके लिए उसकी आज स्कूल से छुटी कराई थी, लेकिन आधार कार्ड का काम नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि निजी साइबर कैफे में आधार कार्ड बनाने के लिए अधिक पैसे लिए जाते हैं. ऐसे में सबसे उपयुक्त स्थान डाकघर होता है. वहां भी समस्या चल रही.
को संजय नगर से आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए सौरभ केंद्र पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि डाकघर पहुंचने पर स्थानीय कर्मचारियों से पता चला कि केंद्र के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आने से आधार कार्ड से संबंधित कोई काम नहीं हो पा रहा. यह सुनकर काफी मायूसी हुई, जिसके बाद खाली हाथ लौटना पड़ा.
केंद्र के कंप्यूटर में तकनीकी खराबी होने से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे. इसे जल्द सही कराकर काम शुरू कराया जाएगा. इसके बाद लोग यहां नया आधार कार्ड बनवाने के साथ पुराने कार्ड में संशोधन कराने से लेकर बायोमीट्रिक अपडेट करा सकेंगे.
-मनीष कुमार सिंह, सीनियर पोस्ट मास्टर, मुख्य डाकघर
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क