Samachar Nama
×

Gaziabad गाजियाबाद में यात्रियों का इंतजार बढ़ा

Gaziabad गाजियाबाद में यात्रियों का इंतजार बढ़ा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण मेरठ की ओर से गाजियाबाद आने वाली तीन ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। इस कारण यात्री यहां इतजार करते रहे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 04682 जालंधर स्पेशल को मंसूरपुर में रोका गया।

यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन दोपहर 12 बजे पहुंचती है लेकिन यह डेढ़ बजे पहुंची। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्री गाजियाबाद आते हैं। इसके साथ ही 06098 कोच्चीवैली स्पेशल ट्रेन को भी मुजफ्फरनगर में रोका गया। यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर दोपहर एक बजे पहुंचती है लेकिन यह करीब ढाई बजे स्टेशन पहुंची।

वहीं 02688 मदुराई स्पेशल ट्रेन को किसानों ने देवबंद में रोके रखा। इस कारण यह ट्रेन सवा बजे की बजाय पौने तीन बजे स्टेशन पहुंची। इन तीन ट्रेनों से गाजियाबाद स्टेशन पर उतरने वाले करीब 300 से ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई।

साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर सामान्य रहे हालात : साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर किसान नहीं पहुंचे। ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रही। सुबह से जीआरपी स्टेशन परिसर पर गश्त करती रही। वहीं, स्थानीय पुलिस भी स्टेशन पर मुस्तैद रही। इस दौरान 42 जवान साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त करते रहे।

पुलिस प्रशासन को डर था कि यूपी बॉर्डर पर जमा किसान साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। इसके चलते रेलवे स्टेशन के अलावा मेन रोड पर पुलिस तैनात रही, ताकि किसानों के किसी भी मूवमेंट का पता चल सके। अधिकारियों के अनुसार यहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई।
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story