Gaziabad बोरे में भरकर फेंका महिला का शव, लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के किनारे हुई वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क लोनीकटरा थाना क्षेत्र में हुसैनाबाद चौराहा पर की सुबह एक बंधे हुए बोरे में अधेड़ महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वृद्धा के सिर पर धारदार हथियार से घाव के गहरे निशान साफ नजर आ रहे थे. बोरे में मिले मृतका के आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. सूचना पर मृतका के परिजन भी पहुंच गए थे. मौके पर पहुंचे सीओ हैदरगढ़ ने भी जांच की.
दुर्गंध आने से हुई जानकारी: लोनीकटरा थाना के हुसैनाबाद चौराहा के पास सड़क किनारे एक बंधे पड़े बोरे से तेज दुर्गंध आ रही थी. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने बोरी से दुर्गंध से आने पर अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. बोरे की रस्सी खुलते ही सभी दंग रह गए. बोरे के अंदर एक अधेड़ महिला का शव था.
सिर पर धारदार हथियार के निशान मिले : बोरे में अधेड़ महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी दौमित्र सेन रावत, सीओ हैदरगढ़ भी पहुंच गए. मृतका के सिर पर किसी धारदार हथियार से घाव के गहरे निशान साफ नजर आ रहे थे. अनुमान है कि अधेड़ महिला की हत्या कहीं और करके शव को बोरे में भरकर हाईवे के किनारे हत्यारों ने फेंक दिया.
आधार कार्ड से हुई पहचान: पुलिस ने ठीक से पड़ताल की जिस बोरे में शव था उसी में मृतका का आधार कार्ड, पैनकार्ड अभिलेख पड़े हुए थे. आधार कार्ड से मृतका की पहचान सावित्री पत्नी स्व. किशोरीलाल निवासी ग्राम तहवापुर थाना लोनीकटरा के रूप में हुई.
प्रापर्टी के लिए तो नहीं हुई हत्या
सावित्री के पति किशोरीलाल ने दो शादियां की थी. सावित्री उनकी दूसरी पत्नी थी. वह अपने बेटे व बहू के साथ गांव में रहती थी. किशोरी लाल की पहली पत्नी से दो बेटे हैं. वह सभी अलग रहते हैं. अभी तक हुई जांच में अधेड़ महिला की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि ग्रामीणों में प्रापर्टी के विवाद में हत्या की चर्चा हो रही है. सीओ हैदरगढ़ आलोक पाठक ने बताया कि बोरे में वृद्धा का शव मिला है. सिर पर चोट के निशान है. मामला हत्या का है. अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है. पूछताछ की जा रही है.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क