उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क साहिबाबाद थाना क्षेत्र की कंपनी से लाखों का माल लेकर गए चालक ने रास्ते में ही माल बेच दिया. चालक माल लेकर पानीपत के लिए निकला था. अगले दिन चालक और माल गायब मिला और माल वाहक वाहन लावारिस हालत में खड़ा मिला. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का माल बरामद किया है. जबकि फरार चालक की तलाश की जा रही है.
साहिबाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गा औद्योगिक पार्क राजेंद्रनगर निवासी राजीव वर्मा कॉपर केबल और टेलीकॉम इंस्टालेशन मटीरियल बनाने की कंपनी चलाते हैं. राजीव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर की रात झिलमिल दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट का चालक राकेश कुमार उनकी कंपनी से 3200 किलो कॉपर केबल और टेलीकॉम इंस्टालेशन मटीरियल लेकर पानीपत के लिए निकला था, लेकिन माल अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा. कंपनी मालिक के अनुसार अगले दिन सुबह ट्रांसपोर्टर ने उन्हें सूचना दी कि उनकी गाड़ी भाटिया मोड़ के पास लावारिस हालत में मिली है और माल व चालक गायब हैं. इस मामले में साहिबाबाद पुलिस ने कंपनी मालिक राजीव की शिकायत पर 26 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने इकबाल कॉलोनी पसोंडा निवासी इदरीश मलिक व संतोष कुमार निवासी पसोंडा मूल निवासी बिहार को राजेंद्रनगर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से लगभग तीन लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बताया कि चालक राकेश ने ही उन्हें यह माल बेचा था और बाकी माल उसने दिल्ली निवासी कबाड़ी शौकीन को बेच दिया.
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कंटेनर चलाने वाले दबोचे
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कंटेनर चलाने वाले चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि पुलिस ने वेव सिटी क्षेत्र में 21 दिसंबर को डासना फ्लाईओवर के पास से मांस से लदा कंटेनर पकड़ा था. कंटेनर के अंदर मीट था, जिसका सैंपल लैब में भेजा था. कंटेनर किशन गंज बिहार से श्रीनगर जा रहा था. कंटेनर चालक कंटेनर को फर्जी नंबर प्लेट पर चला रहा था. पुलिस ने जांच में पता किया कि कंटेनर के आगे के तरफ फर्जी नंबर प्लैट लगी थी. उसके नीचे भी एक दूसरी फर्जी नंबर प्लैट लगी थी. कंटेनर के पीछे की तरफ पहले फर्जी नंबर प्लेट थी. उसके नीचे भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी.
पुलसि ने फरार चल रहे चालक प्रकाश चंद और परिचालक आदर्श को गिरफ्तार कर लिया. अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
लिपिक पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार : मोदीशुगर मिल परिसर में तोल केंद्र पर लिपिक पर फायरिंग करने के आरोपी किसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मोदीनगर शुगर मिल परिसर में रात शिफ्ट बदलने पर बुग्गी तौलने से इंकार करने पर किसान ने तौल लिपिक प्रविन्द्र कुमार पर फायरिंग की थी. लिपिक और अन्य स्टाफ ने ट्रक के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क