
बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना क्षेत्र के खरथुआ पोखर के पास की देर रात पुलिस ने शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा. मद्य निषेध, पटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने छापेमारी कर वहां से शराब बरामद की. पुलिस को आते देख वहां मौजूद तीन चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. ट्रक पर धान की भूसी के अंदर शराब छुपाकर रखी हुई थी. असम नंबर के ट्रक पर कुल 159 कार्टन अंग्रेजी विदेशी शराब पाई गई. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर कुछ शराब ट्रक से उतारकर ले जा चुके थे. थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि मामले में स्थानीय तस्कर खरथुआ निवासी मकई उर्फ छोटे सहनी, ट्रक के चालक, मलिक एवं ट्रक में लगे फास्ट टैग के धारक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कॉलेज के पास से बाइक चोरी
थाना क्षेत्र के नागेंद्र झा महिला कॉलेज के पास से एक बाइक की चोरी हो गई. इसे लेकर बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिरुआ गांव के रहने वाले बाइक मलिक रूपेश कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि अपनी भतीजी को बीएससी की परीक्षा दिलाने कॉलेज आए थे. कॉलेज के बगल में बाइक लगाकर भतीजी के साथ कॉलेज के अंदर गए. जब वापस आए तो वहां से बाइक गायब थी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
वारंटी गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने एसडीजेएम दरभंगा के वारंटी व मझिगामा गांव निवासी राज किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
सरस्वती पूजा में लाइसेंस अनिवार्य
सदर थाना परिसर में सीओ रणधीर कुमार व थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह की अध्यक्षता में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. सदस्यों को बताया गया कि इस बार सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. प्रखंड प्रमुख उदय कुमार सहनी व अन्य सदस्यों ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का निर्णय लिया. बैठक में उप प्रमुख राकेश रोशन, मुखिया दीप नारायण पासवान, रहमत अली, बबलू गुप्ता, मो गुफरान आदि मौजूद थे.
दो बाइकों की टक्कर में दो लोग हुए घायल
उजान-बहेड़ा मुख्य सड़क के पुतई-महथौर गांव के पास दो बाइक के आमने-सामने टकरा जाने से दोनों बाइक सवार घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. घायल अशोक झा सरसोपाही व प्रकाश कामती रमौली गांव के हैं. घायल प्रकाश कामती ने बताया कि सड़क किनारे चर रहे गाय का बछड़ा के अचानक आ जाने से टक्कर हो गयी.
गया न्यूज़ डेस्क