बिहार न्यूज़ डेस्क शहर में साफ-सफाई का जायजा लेने नगर आयुक्त शहर में निकले. सबसे पहले वार्ड 16 में गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट यानि कचरा संवेदनशील बिंदु का जायजा लिया. जहां वार्डग् 16 के अलावे वार्ड 15 के लोग भी कचरा फेंक देते है. वहां आवारा गायों के झुंड को देखा. लोग शहर में गाय व अन्य मवेशी तो पालते है पर उनके रखने के लिए प्रयाप्त जगह नही रहने के कारण उन्हे खुला छोड़ देते है. ऐसे लोग गोबर सीधे नाले में बहा देते है जिससे कि नाले जाम की समस्या आती है और पूरे इलाके में जल निकासी की समस्या होती है. नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने साथ रहे स्वच्छता पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियोांके निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को वार्डवार चिन्हित कर सूची बनाये. इन सभी से एक हजार रूपाया जूर्माना बसूल किया जाय. इसके अलावे इन सभी का नाम सार्वजनिक किया जायेगा. जिसमें वार्ड वार वैसे लोगों का घर और नाम चिन्हित हो जिनके द्वारा अपने घर या संस्थान के कचरे को सीधा नाला या रास्ता में डंप किया जा रहा है और पूरे इलाके में गंदगी फैलाई जा रही है. उन सभी लोगों पे कितना जुर्माना लगाया गया है वो भी अंकित हो. इसके बाद नगर आयुक्त डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का भी निरक्षण किया गया. कुल 3 टीम पूरे वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में कारगर पाई गई. घर भ्रमण के दौरान देखा गया कि कई जगह क्यूआर कोड खराब हो गए हैं. वैसे सभी घरों को चिन्हित करा संबंधित एजेंसी को निदेशित किया गया.
की जल्द से जल्द उन सभी घरों में क्यूआर कोड लगाया जाय. सफाई जमादार ने बताया कि कुल 600 घर इस वार्ड में चिन्हित है. इन सभी से कचरा का उठाव हो रहा है. घर एवं दुकानों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से नगर आयुक्त द्वारा इसकी जांच की गई. मोहल्ले के लोगों के द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य संतोषजनक बताया गया. डोर टू डोर में एक सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिसका एक दिन का भुगतान रोकने का निर्देश दिया गया.
निगम स्टोर व देवघाट का भी लिया जायजा
स्टेशन स्थित निगम के स्टोर का भी निरक्षण किया गया और वहां गाड़ियों एवं स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई. इसके बाद देवघाट , विष्णुपद मंदिर एवं फल्गु नदी के घाट की सफाई की भी समीक्षा की गई. स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अभी कैंप मोड में वहां सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की शिकायत ना हो. इस दौरान लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक चन्द्रमोहन व अन्य कर्मी मौजूद रहे.
गया न्यूज़ डेस्क