Samachar Nama
×

Gaya  गैस से आग में झुलसी मां ने भी दम तोड़ा, गेल के कर्मियों से होगी पूछताछ 
 

Gaya  गैस से आग में झुलसी मां ने भी दम तोड़ा, गेल के कर्मियों से होगी पूछताछ 


बिहार न्यूज़ डेस्क  राजीव नगर थाना इलाके के नारायण रेसिडेंशियल स्थित फ्लैट में पिछले दिनों गैस से लगी भीषण आग में झुलसी मां पायल कुमारी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. अगलगी के दौरान पायल बुरी तरह से जल गयी थीं. पायल से पहले उनके साढ़े चार साल के बच्चे आरव की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. पहले बच्चे फिर मां की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है. पायल के पति अमित रंजन की हालत खराब है.
21 नवंबर की शाम सचिवालय में सहायक पद पर कार्यरत अमित के मयूर विहार कालोन, मौर्या पथ के नारायणा रेसिडेंशियल के फ्लैट संख्या 201 में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान तेज धमाका हुआ था. आग से घर में मौजूद महिला पायल व बेटा अरव बुरी तरह झुलस गए थे. वहीं, सारा सामान जल जाने के साथ ही फ्लैट के दरवाजे और खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

इस मामले में गेल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा राजीवनगर थाने में दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. गेल के कर्मियों से पूछताछ होगी. परिजनों का आरोप है कि गेल के कर्मियों ने लापरवाही से पीएनजी गैस की आपूर्ति शुरू कर दी थी. परिजनों का दावा है कि मैगी बनाते वक्त नहीं बल्कि महिला के पूजा के लिए दीपक जलाते ही आग भभक उठी थी. फ्लैट में रहने वाले अमित रंजन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अपार्टमेंट के सभी प्लेट में गेल कंपनी द्वारा पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) लाइन बिछाई गई है. उन्होंने कनेक्शन नहीं लिया था बावजूद इसके उनके रसोई घर में पाइपलाइन डाल दी गई. उसमें नॉब नहीं लगाया गया था. घटना वाले दिन दोपहर दो बजे वहां काम कर रहे गैस कंपनी के कर्मियों ने उनके फ्लैट की लाइन चालू कर दी. रिसाव से फ्लैट में गैस भर गई. इसी बीच शाम को पायल ने पूजा का दीपक जलाने के लिए तिल्ली जलाई, जिससे आग लग गई.


गया न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story