Samachar Nama
×

Gaya  असलेमपुर पंचायत के पैक्स चुनाव में 58 प्रतिशत पड़े वोट

Buxar पैक्स की अधूरी कम्पोजिट यूनिट के उद्घाटन की हो रही है तैयारी

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रखंड के असलेमपुर पंचायत में  शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. पंचायत के पैक्स मतदाताओं ने अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया.

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर बीडीओ बिपुल भारद्वाज व कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह सहित पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहे. बीडीओ बिपुल भारद्वाज ने बताया कि इस चुनाव में 58 प्रतिशत मत पड़ा. उन्होंने बताया कि इस पैक्स चुनाव में कुल 1451 मतदाता थे. इसमें 844 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस पैक्स चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे. बता दें कि समय पर चुनाव फीस जमा नहीं करने की वजह से असलेमपुर पंचायत में समय पर चुनाव नहीं हो पाया था. बीडीओ ने बताया कि  मतदान के बाद शाम में मतगणना कराया जा रहा है.

खिजरसराय की चार पंचायतों में पैक्स चुनाव संपन्न खिजरसराय प्रखंड के चार पंचायतों में  कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. चार पंचायत में मतदान के लिए 10 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही पंचायत में वोटिंग करने में महिलाएं भी काफी संख्या में अपनी भागीदारी दिखाई.

फल्गु नदी डूबे अधेड़ का शव बरामद

एसडीआरएफ ने फल्गु नदी में डूब अधेड़ का शव बरामद कर लिया है. बतादें कि 26  को बुनियादगंज थाने के पीछे फल्गु नदी में डूबकर एक अधेड़ की मौत हो गई थी. एसडीआरएफ ने 29  को शव बरामद किया है. एसएचओ पवन कुमार और मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सीओ सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शव की पहचान चंदौती थाने के कंडी नवादा गांव के 55 वर्षीय जितेंद्र यादव उर्फ जीतू यादव के रूप में की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया गया है.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क 

Share this story