Samachar Nama
×

Faridabad चिल्ली गांव में बुखार से हड़कंप:11 दिन में 9 बच्चों की मौत

Faridabad चिल्ली गांव में बुखार से हड़कंप:11 दिन में 9 बच्चों की मौत

हथीन अनुमंडल के मरचा गांव में 11 दिन में बुखार से नौ बच्चों की मौत हो गई है. इनमें से एक की सोमवार को मौत हो गई। इन सभी मौतों से गांव में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं। 9 मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें गांव पहुंच चुकी हैं. उनकी जांच में सामने आया है कि पेयजल आपूर्ति में गंदा पानी और गंदा पानी नहीं आने से गांव में बुखार फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें दवाओं की सैंपलिंग और छिड़काव में जुटी हैं.

11 दिन में रहस्यमयी बुखार से अब तक गांव में 9 बच्चों की मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग सिर्फ 6 बच्चों की मौत की बात मान रहा है. स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमें गांव में लगातार घर-घर जाकर सैंपलिंग कर रही हैं। वहीं मलेरिया विभाग की ओर से गांव में दवा का छिड़काव किया जा रहा है. विभाग द्वारा घर-घर जाकर बच्चों व बुजुर्गों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं। सोमवार को हथीन के एसडीएम लक्ष्मीनारायण व सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप ने गांव का दौरा कर इस संबंध में लोगों से बात की. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीमों के मुताबिक गांव में बुखार फैलने और बच्चों की मौत का मुख्य कारण गांव में सीवेज का निस्तारण नहीं होना और गंदे पानी से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना है.

Share this story