Samachar Nama
×

Faridabad स्मार्ट सिटी को सीवर जाम मुक्त बनाने की तैयारी, निजी कंपनी ने योजना की प्रस्तुति दी
 

Faridabad स्मार्ट सिटी को सीवर जाम मुक्त बनाने की तैयारी, निजी कंपनी ने योजना की प्रस्तुति दी

हरियाणा न्यूज़ डेस्क, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की योजना कामयाब रही तो स्मार्ट सिटी सीवर जाम मुक्त हो जाएगी. बारिश के दौरान जलभराव से होने वाली परेशानी से भी लोगों को निजात मिलेगी.
एफएमडीए की तरफ से तैयार की जा रही एकीकृत सीवर योजना से यह संभव हो पायेगा. इस योजना के तहत सभी सीवर लाइन को एक दूसरीं लाइन से जोड़ा जाएगा.  एफएमडीए के दफ्तर में एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में गए बैठक में इस पर मंथन किया गया. बैठक में नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

रेलवे अंडरपास के जलभराव के उपाय तलाशे जाएंगे एफएमडीए दफ्तर में हुई सरकारी महकमों की तालमेल कमेटी की बैठक में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव पर मंथन किया गया. बरसाती नाले ओर सीवर लाइन के मिलने को जलभराव का मुख्य कारण माना गया.  ग्रीन फील्ड रेलवे अंडर पास का जलभराव इसका एक ताजा उदहारण रहा. दरअसल, ग्रीन फील्ड में सीवर लाइन में बारिश का पानी आ गया. जिसमें काफी गन्दगी थी. इस वजह से सीवर लाइन का पानी उपरोक्त अंडर पास के पास बने मैनहाल से बाहर आने लगा और यह पानी अंडर पास में भर गया. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का तर्क था कि अगर बारिश के पानी को सीवर लाइन से अलग कर दिया जाय तो इस तरह है कि दिक्कत भविष्य में नही होगी.

फरीदाबाद न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story