Samachar Nama
×

Faizabad नवविवाहिता संगीता की गला दबाकर हुई थी हत्या

Hisar सिरसा में बुजुर्ग की हत्या: रात को आंगन में सोते समय लाठी-डंडों से हमला

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र के कपूरगांव में नवविवाहिता की गला दबाकर ही हत्या की गई थी. इसकी पुष्टि  आई पीएम रिपोर्ट में हुई है. सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद से फरार आरोपी पति की तलाश जारी है. उसका लोकेशन ट्रेस कर पुलिस उसे जल्द ही दबोच लेगी. मृतका संगीता गोस्वामी की मां की तहरीर पर उसके खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर किया गया था.

नगर थानाक्षेत्र के बगही तिवारी निवासी दुर्योधन गोस्वामी की बेटी संगीता गोस्वामी की शादी पैकोलिया थानाक्षेत्र के कपूरपुर निवासी रविशंकर गोस्वामी के साथ 12 जुलाई 2024 को हुई थी. संगीता की मां राजकुमारी देवी ने तहरीर में बताया है कि शादी के बाद विदा होकर बेटी अपने ससुराल चली आई. आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद रविशंकर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने लगा था. नशे का आदी होने की वजह से रविशंकर संगीता को मारता-पीटता था. दो दिन पहले संगीता ने अपनी मां को मोबाइल फोन पर मारने-पीटने की जानकारी दी. मां ने उसे मायके चले आने को कहा था.  को वह मायके जाने वाली थी. सुबह संगीता के ससुराल से घटना की सूचना मिली. संगीता की मां ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए संगीता को उसके पति ने ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया है.

पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया था. इस बाबत संजय सिंह, सीओ हर्रैया ने बताया कि संगीता की पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. आरोपी रविशंकर गोस्वामी के खिलाफ दहेज का केस दर्ज किया जा चुका है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है.

 

बेटियों को दें समान अधिकार संवाद कर किया गया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के साथ विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किया. यहां बेटियों के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित विषयों पर चर्चा हुई और उन्हें बेटों की तरह समान अधिकार देने को लेकर प्रेरित किया गया.

आर्य कन्या इंटर कॉलेज और बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. श्री श्याम बहादुर आर्य कन्या स्कूल में बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया गया. प्रश्नों के जवाब को भी अधिकारियों ने दिया. फैमिली प्लानिंग से प्रदीप सिंह, मातृ स्वास्थ्य समन्वयक राज कुमार, जिला अस्पताल के काउंसलर विष्णु प्रसाद, महिला अस्पताल की काउंसलर सीमा सिंह ने योजनाओं के प्रति जागरूक किया. प्रधानाचार्य माया कुमारी, संतोष कुमारी, अनुपमा मिश्रा, चंद्ररेखा, रीता गौतम, ममता दास, अर्चना, कंचन चौधरी, शशिकला आदि मौजूद रहे. बेगम खैर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून की अगुवाई में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय की टीम ने कार्यक्रम करके जागरूग किया.

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story