उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पटरंगा थाना क्षेत्र बसौडी गांव ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर एक नवविवाहिता ने घर द्वार छोड़ लापता हो गई. विवाहिता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दहेज के खातिर दामाद सहित उसके घर वाले आए दिन बेटी को प्रताड़ित करते थे,समझाने बुझाने के बावजूद बिटिया को मारे पीटे. इसके बाद वो लापता हो गई.पिता की तहरीर पर आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
ग्राम सैदपुर थाना बाबा बाजार निवासी लापता विवाहिता के पिता तौफीक अहमद ने बताया दो वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी का निकाह पूरे रीति रिवाज के अनुरूप पटरंगा थाना क्षेत्र बसौडी गांव निवासी मुनव्वर पुत्र फकीरे के साथ कुबूल हुआ था. पीड़ित पिता का आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद दामाद मुनव्वर व उनके घर वाले बेटी को कम दहेज को लेकर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे. नात रिश्तेदारों की मौजूदगी में बातचीत कर सुलह समझौता कराकर आया ही था कि दामाद मुनव्वर व उसके अन्य परिवारीजनों ने मिलकर बेटी को मारा पीटा.
सिंचाई कर रहे किसान पर सगे भाइयों ने किया हमला
पूराकलन्दर क्षेत्र के नरायनपुर गाव में गेहू की सिचाई कर रहे किसान पर दो सगे भाइयों ने अपनी पत्नी के साथ खेत पर पहुंचकर मारपीट किया.
नरायनपुर गांव निवासी किसान जंग बहादुर पाण्डेय पुत्र सूर्यनाथ पाण्डेय अपने गेंहू की सिचाई कर रहे थे. आरोप है कि राज बहादुर पाण्डेय उ़र्फ पतालू और समर बहादुर पाण्डेय अपने अपने पत्नी के साथ खेत पर पहुंचे और दोनों भाई मिलकर जंग बहादुर पाण्डेय को लाठी डण्डा से मारने लगे. थाना प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क