
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे सीतापुर लोकसभा से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को यहां सीजेएम की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. विवेचना कर रहे जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं होने के बाद पुलिस ने अदालत का सहारा लिया है. पुलिस पूर्व में उन्हें दो नोटिसें भेज चुकी थी. दोनों नोटिसों में सांसद नहीं पहुंचे. सुबह 11 बजे तक पुलिस ने इंतजार किया उसके बाद यह कार्रवाई की गई. उधर सांसद के पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि अभी कोर्ट से उम्मीद बनी हुई है.
सांसद राठौर पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का मामला नगर कोवातली में दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस सक्रिय हुई तो सांसद ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए एमपी एमएलए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन वहां से राहत नहीं मिली और अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई. सांसद के परिवारिक सदस्यों का कहना है कि हाईकोर्ट से राहत मिलेगी इसके लिए सांसद ने अर्जी डाली है. उधर दूसरी नोटिस मिलने के बाद भी सांसद उपस्थित नहीं हुए. शहर कोतवाल अनूप कुमार कुमार शुक्ला के मुताबिक कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
मालगाड़ी की चपेट से एमए की छात्रा की मौत
मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर धवरुआ मार्ग स्थित बंद पड़ी रेलवे क्रासिंग पार कर रही एमए की छात्रा को मालगाड़ी ने रौंद दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालीपुर थाना क्षेत्र के बैरागल निवासी अनु प्रजापति (23) पुत्री रामसेवक सुबह साइकिल से कॉलेज जा रही थी. वह बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा थी.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क