Samachar Nama
×

Durg  दिव्यांगों के कौशल को विकसित कर आत्मनिर्भर बनने करें प्रशिक्षित
 

Durg  दिव्यांगों के कौशल को विकसित कर आत्मनिर्भर बनने करें प्रशिक्षित

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिन विद्यालयों में श्रवण बाधित वाक अक्षमता और दृष्टिहीन बच्चें अध्ययनरत् है. उन विद्यालय के 20 शिक्षकों 10 दिवसीय व हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी के 20 व्याख्याताओं का एक दिवस का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया.
प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा मुंगेली से जिला सहायक कार्यक्रम समन्वयक अशोक कश्यप, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रतिभा मण्डलोई एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक डी.सी.डाहिरे ने सरस्वती वंदना किया फिर राजकीय गीत अरपा पैरी के पार एवं राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ. दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित समावेशी शिक्षा अंतर्गत वातावरण निर्माण प्रशिक्षण में सर्वप्रथम अशोक कश्यप के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को समावेशी शिक्षा के बारे में बताया और दिव्यांगता शब्द से परिचित कराया. दिब्यांग बच्चे अपने कौशलों को विकसित कर आत्मनिर्भर बन सके. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली डॉ प्रतिभा मण्डलोई ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चे जिन्हें किसी विशेेष प्रकार की आवश्यक केयर टेक की आवश्यकता होती है. विशेष उपकरण की आवश्यकता होती है . विकासखण्ड स्रोत समन्वयक डी.सी.डाहिरे द्वारा शिक्षकों को शाला में एसएमसी की बैठक बुलाकर इन बच्चो के संबंध में जागरूकता लाने हेतु कहा गया.

इसके पश्चात मास्टर टेऊनर संजीव सक्सेना ,चंद्रशेखर उपाध्याय एवं सुरेश कश्यप द्वारा क्रमश: समावेशी शिक्षा की योजना जैसे उपकरण वितरण, बालिका शिष्यावृत्ति, एस्कार्ट एलाउंस, ट्रांसपोर्ट एलाउंस, दृष्टिहीन बच्चों हेतु रिडर एलांउस, गृह आधारित शिक्षा, नई शिक्षा नीति, दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विश्व दिव्यांग दिवस एवं छ.ग.शासन की योजना के बारे में बताया गया. श्रवण बधिरता क्या है प्रकार, कारण एवं समाधान दृष्टिहीनता क्या है कारण समाधन, नि:शक्त अधिकार अधिनियम 2016 क्या है इन बच्चों को कैसे समान अधिकार प्रदान कर शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल कराया जाना है. 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण मे सभी शिक्षको को नोटबुक,पेन,फोल्डर आदि उपलब्ध कराया गया. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डी.सी.डाहिरे जी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक के द्वारा सभी शिक्षको एवं मास्टर ट्रेनर का आभार व्यक्त किया गया.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story