Samachar Nama
×

Darbhanga अमेठी में सड़क हादसे में पतोर के छह लोग हुए घायल

Shriganganagar बुलेट बाइक की टक्कर में महिला की मौत दूसरे हादसे में ऊंटगाड़ी से मोटरसाइकिल टकराई

बिहार न्यूज़ डेस्क अयोध्या में दर्शन कर स्कॉर्पियो से महाकुंभ जा रहे पतोर थाने के खैरा गांव के छह लोग यूपी के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाने के सरायखेमा के पास हुई दुर्घटना में घायल हो गए.

घायलों की पहचान अशर्फी सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह व उनके परिवार की ऊषा कुमारी, मधु कुमारी, आयुष यादव, कृष्ण मोहन सिंह, मनीषा तथा हरि सिंह हैं. बताया जाता है कि सरायखेमा के पास चालक को नींद आ जाने से गाड़ी गड्ढे में गिर गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज में कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

 की सुबह लगभग पौने सात बजे मुंशीगंज-अमेठी रोड पर सरायखेमा गांव के पास उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी. गाड़ी का शीशा फूट जाने से उस पर सवार छह लोग घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने घायलों को संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज पहुंचाया. पुलिस ने क्रेन बुलाकर स्कॉर्पियो को गड्ढे से बाहर निकलवाया. एसएचओ ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक को नींद आने से घटना हुई थी. सभी लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

एम्स व एयरपोर्ट के पास खुलेगी बैंक की शाखा

दरभंगा एम्स व एयरपोर्ट के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर बैंक की शाखा खुलेगी. इसके साथ ही जिले के सुदूर देहाती क्षेत्रों में बैंक की नई शाखा का खुलना आवश्यक है. ये बातें  सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सांसद कार्यालय में सेंट्रल बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कही.

सांसद ने कहा कि गत दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की दरभंगा यात्रा में इस मुद्दे पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया था. इस आलोक में अब बैंक अधिकारियों ने ठोस पहल शुरू कर दी है. बैठक में एलडीएम रेणु सिन्हा, रीजनल मैनेजर एके मंडल, सीनियर मैनेजर मोहित प्रकाश व सहायक एलडीएम कुमार शंकर्षी भी थे. सांसद ने बैंक अधिकारियों से हर प्रखंड में एक किसान उत्पादक संघ खोलने के लिए उचित पहल करने को निर्देशित किया.

उन्होंने किरतपुर जैसे सुदूर और प्राकृतिक रूप से दुरूह समझे जाने वाले क्षेत्रों में बैंक शाखा खोलने के लिए भौगोलिक रूप से स्थलों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के ऋणियों से ऋण वापसी में कमजोर लोगों के साथ व्यावहारिक रुख अपनाने का निर्देश दिया.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story