
बिहार न्यूज़ डेस्क घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह की पुत्री शिल्पी कुमारी (19) की सुबह अपने चचेरे भाई अनुपम कुमार सिंह के साथ बाइक से परीक्षा देने बहेड़ा कॉलेज जा रही थी. घने कोहरे के कारण सड़क सुनसान थी. अचानक अलीनगर ओपी क्षेत्र के एसएच पर गोसबा घाट पुलिया के पास अलीनगर की तरफ से आ रहे बेलगाम ट्रक ने धुंध के बीच बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. इससे शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई अनुपम उर्फ गोलू गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
चालक ट्रक मोड़कर बेनीपुर की ओर भाग निकला. अचानक ट्रक को मोड़ने से सब्जी लदा टेंपो ढाला सड़क किनारे पलट गया. सड़क दुर्घटना के बाद पीछे से बाइक से आ रहे गांव के केशव कुमार ने शिल्पी के घर के लोगों को हादसे की जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा गंभीर रूप से जख्मी अनुपम को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया. जख्मी की हालत नाजुक बताई जाती है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया तथा लाश को लेकर अपने गांव पुनहद चले गए. गांव में अचानक शिल्पी की मौत की खबर से चारों तरफ कोहराम मच गया. देखते ही देखते मृत छात्रा के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिल्पी की मां आरती देवी, भाई आशीष कुमार सिंह, पिता सहित चाचा, चाची आदि चीत्कार मारकर रोने लगे. मां तथा पिता को बेहोशी से होश में लाने की परिजन कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि शिल्पी अपने माता-पिता की इकलौती पुत्री थी. वह बीए सेमेस्टर वन की परीक्षा देने बहेड़ा कॉलेज जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. कन्हैया प्रसाद सिंह की तो इकलौती लाडली बिटिया की मौत से जिंदगी ही उजड़ गई. परिजन तथा आसपास के रिश्तेदार एवं गणमान्य लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं. अलीनगर ओपी पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त बाइक तथा एक टेंपो को जब्त किया है. थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मामले में अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.
बिजली चोरी में चार पर प्राथमिकी
बिजली विभाग के जेई मो. वकील आलम अंसारी के नेतृत्व में छापामार दल ने कमतौल में छापेमारी की. इस दौरान चार लोग बिजली की चोरी करते पकड़े गये. चोरी करने वालों में कमतौल निवासी चंदेश्वर यादव, शंकर पासवान, विनोद कुमार यादव एवं देवेंद्र यादव शामिल हैं. चारों के विरुद्ध कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें उल्लेख किया है कि पूर्व का बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण पहले ही चारों के आवासीय परिसर की बिजली काट दी गई थी. फिर भी चारों चोरी करते पकड़े गये.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क