Samachar Nama
×

Darbhanga इमरजेंसी चौराहा पर जाम में फंसी एंबुलेंस में बिलबिलाते रहते मरीज

Buxar अस्पतालों में 40 फीसदी मरीज वायरल बुखार से पीड़ित मौसम परिवर्तन को देखते हुए चिकित्सक अभी हर व्यक्ति को सतर्क रहने की दे रहे हैं हिदायत

बिहार न्यूज़ डेस्क डीएमसीएच परिसर एक बार फिर भीषण अतिक्रमण की चपेट में आ गया है. अस्पताल के बीचोबीच गुजरने वाली सड़क के दोनों तरफ के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. इमरजेंसी विभाग चौराहा पर टेंपू का जमावड़ा लगा रहता है. जाम ऐसा लगता है कि अक्सर गंभीर मरीजों को लेकर पहुंची एंबुलेंस वहां फंस जाती हैं. जाम में फंसी ट्रॉली पर लेते गंभीर मरीज वाहनों के हॉर्न की आवाज से बेचैन हो जाते हैं. चिकित्सक और मरीजों को आने-जाने में घोर मशक्कत करनी पड़ती है.

 दिन के 11 बजे इमरजेंसी चौराहा पर भीषण जाम का नजारा था. जाम में दर्जनों वाहन फंसे थे. ओपीडी और इमरजेंसी विभाग तक पहुंचने में मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी. अस्पताल परिसर में इस तरह का नजारा देख मरीज और उनके परिजन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे थे.

जूनियर डॉक्टरों की मांग पर कुछ महीने पहले परिसर को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया था. कुछ दिनों तक बेंता थाना की पुलिस परिसर को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए हाथ-पांव मारती रही. लेकिन थाना के अलावा ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता से इमरजेंसी चौराहा दोबारा जाम की चपेट में आ गया.

फुटपाथ लोगों की ओर से कब्जा जमा लेने से पैदल चलने वालों को भी सड़क पर ही चलना पड़ता है. वाहनों से बचते- बचाते वे किसी तरह आगे बढ़ पाते हैं. बता दें कि डीएमसीएच में इलाज के लिए रोजाना दो हजार से अधिक मरीज पहुंचते हैं. कई गंभीर मरीज एंबुलेंस से पहुंचते हैं. सड़क के अगल बगल मरीजों को जांच के लिए जाना पड़ता है. जाम और अतिक्रमण के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. अपनी बेटी का इलाज कराने डीएमसीएच आए केवटी के महेश प्रसाद ने बताया कि डीएमसीएच एकमात्र अस्पताल होगा जहां परिसर भीषण जाम की चपेट में रहता है. इस वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

रहमगंज की महिला सोना देवी ने बताया कि अतिक्रमण और जाम से परेशानी उठानी पड़ती है.

इमरजेंसी चौराहा पर अवैध पार्किंग के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान थानाध्यक्ष

बेता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी चौराहा पर जो वाहन चालक अवैध रूप से पार्किंग करते हैं. उसका लगातार चालान काटा जा रहा है. उन लोगों को चेताया भी जा रहा है कि अगर तीन बार चालान कट जाता है तो ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो जाएगा. बेता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी चौराहा पर जो वाहन चालक अवैध रूप से पार्किंग करते हैं. उसका लगातार चालान काटा जा रहा है. उन लोगों को चेताया भी जा रहा है कि अगर तीन बार चालान कट जाता है तो ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो जाएगा.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story