Samachar Nama
×

Darbhanga कमाने के लिए गए युवक की कोलकाता में मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अनियंत्रित डीसीएम ठेले और ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए घुस गया। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।  सीतापुर के शहर के क्षेत्राधिकारी सुशील सिंह ने बताया कि देर रात तेज रफ्तर डीसीएम वाहन ने वहां पर खड़े आइसक्रीम ठेले और ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य कई लोग लोग घायल हो गए है।  मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डीसीएम वाहन चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  वहीं नाले में गिरने से कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी का उपचार जारी है।  स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र के बस अड्डे चौराहे पर देर रात एक अनियंत्रित डीसीएम ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सवारियां जमीन पर गिर गईं। पास में ही शहर कोतवाली के ठीकरपुरवा निवासी आकाश आइसक्रीम का ठेला लगाए हुए था। टक्कर लगने से आकाश और ई रिक्शा में सवार एक युवक पास में बने नाले में गिर गये। इस हादसे में तीन की मौत हो गई है।

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के सितुआही गांव से रोजी-रोटी के लिए कोलकाता गए एक युवक की मौत  कारखाने में काम करने के दौरान जहरीली गैस से हो गयी. इसकी जानकारी देर रात पुलिस की ओर से परिजनों को मिलाने पर स्वजनों एवं ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. मृतक राम कुमार राय का33 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार राय है.

मृतक के चचेरे भाई सुमंत कुमार राय, कन्हैया राय एवं भागवत राय कोलकाता के लिए रात में ही रवाना हो गए. इस घटना से मृतक की पत्नी भावना दवी माता मंजू देवी का रो- रो कर बुरा हाल बन गया है. मृतक के एक 7 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और 5 वर्षीय पुत्री राधा रानी कमारी है.जानकारी के अनुसार मोहन कुमार राय दो माह पूर्व कोलकाता गया हुआ था. वह हेमलेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगा. 28   अपने एक मजदूर साथ कारखाने में लगे एक मशीन पर काम करने लगा. इसी दौरान मशीन से गैस तेजी से बाहर निकलने लगा जिससे दोनों बेहोश होकर गिर गया. आनन- फानन में अन्य कर्मी उसे अस्पताल इलाज के लिए ले गया. इलाज के दौरान साथ में काम कर रहे एक मजदूर को चिकित्सक ने बचा लिया लेकिन मोहन कुमार राय की मौत हो गई. मौत होने पर फैक्ट्री के मालिक ने इसकी सूचना परिजन एवं बिरौल पुलिस को देते हुए लाश लेने आने के लिए कहा.

हादसे में जाले के दो सगे भाइयों की मौत

 कर्नाटक के बेंगलुरु की रात हुई सड़क दुर्घटना में नगर परिषद जाले क्षेत्र के सर्कल मुसहरी टोला के दो सहोदर भाई की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 9 मजदूर जख्मी भी हो गए.

हादसे की बाबत बताया जा रहा है कि नगर परिषद जाले क्षेत्र के मुसहरी टोला के विशेश्वर सदा के दो पुत्र रामबाबू सदा और श्याम बाबू सदा वहां दैनिक मजदूरी का काम कर रहे थे. मजदूरों की एक टोली बेंगलुरु के उच्चपथ चांदपुर एवं कुंडलपुर के किसानों के खेतों से मूली को ट्रक पर लेकर मंडी की ओर गए थे. मंडी से लौटने के दौरान ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रक पर चालक सहित 11 मजदूर सवार थे. इस हादसे में सभी मजदूर जख्मी हो गए, जिनमें नगर परिषद, जाले सर्कल टोला के रामसेवक सदा के पुत्र राजा सदा और सतीश सदा एवं उसकी पत्नी सिकिलिया देवी भी शामिल हैं. इस हादसे की खबर आते हीं नगर परिषद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. बताया जा रहा है कि एक भाई की मौत शाम हो गई, वहीं दूसरे भाई की मौत  की सुबह 6 बजे इलाज के दौरान हो गई. दोनों भाईयों के शव का बेंगलुरु में ही परिजनों की मौजूदगी में  अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story