बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते को गाछी से जलावन लेकर घर लौट रही एक महिला के साथ गलत नीयत से छेड़खानी व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसको ले महिला ने करवा गांव के श्याम यादव को नामजद किया है. आरोप लगाया है कि उसे अकेली देख नशे की हालत में नामजद ने गलत नीयत से छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. साथ ही उससे सोने की जितिया एवं कान में पहने दोनों फूल लूट लिया और जान से मार देने की धमकी दी. मामले का अनुसंधान अनि सुभाष प्रसाद कर रहे हैं.
बाइक की चोरी
थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी मनीष कुमार ने अपनी बाइक चोरी हो जाने की प्राथमिकी कमतौल थाने में दर्ज करायी है. इसमें उल्लेख किया है कि वह ब्रह्मपुर बाजार स्थित अपनी दुकान मनीषा कम्युनिकेशन के पास बीते को अपराह्न करीब साढ़े चार बजे बाइक खड़ी कर दुकान के भीतर चले गये. रात करीब सवा आठ बजे जब दुकान बंद कर घर जाने के लिए बाइक खड़े किए स्थान पर पहुंचे तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई अता-पता नहीं चल पाया.
123 बड़े बकायेदारों का काटा बिजली कनेक्शन
बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जा रही है. विभागीय अधिकारी के अनुसार लहेरियासराय अवर प्रमंडल कार्यालय अंतर्गत 50 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 51 है तथा 20 हजार से 50 हजार रुपये के बीच बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 94 है.
कार्यालय की ओर से उन बकायेदार उपभोक्ताओं के अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं. बताया गया कि अभी तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल लहेरियासराय अंतर्गत कुल 123 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध बकाया रखने के कारण विच्छेद कर दिया गया है तथा वैसे उपभोक्ताओं जिनका पूर्व में बकाया पर विद्युत संबंध विच्छेद था वैसे छह उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
इधर, विद्युत सहायक अभियंता, लहेरियासराय राकेश रंजन ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया है वह अविलंब बिजली बिल का भुगतान कर दें तथा वैसे उपभोक्ता जिनका विद्युत संबंध पूर्व से विच्छेद कर दिया गया है वह बकाया राशि जमा कर अपना रिकनेक्शन शुल्क जमा करते हुए लाइन चालू करवा लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क