Samachar Nama
×

Darbhanga फर्जी एडीएम बनकर धौंस जमाते चार धराए

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

बिहार न्यूज़ डेस्क  सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसोर्ट में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्तीपुर के फर्जी एडीएम बनकर साथियों के साथ पहुंचे चार लोगों को  की रात पकड़ा गया. ये सभी संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान धौंस जमाते हुए मारपीट और उत्पात मचाने लगे थे.

तथाकथित एडीएम सात लोगों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने रिसोर्ट पहुंचा था. सभी की गतिविधियों पर रिसोर्ट के संचालक डॉ. एमके शुक्ला को संदेह हुआ. उन्होंने अपने स्टाफ के माध्यम से एडीएम होने की तहकीकात कराई. इस दौरान वह फर्जी निकाला. रिसोर्ट के कर्मचारी सभी को पकड़ने लगे. इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए स्कॉर्पियो से तीन युवक वहां से भाग निकले. शेष चारों को होटल संचालक ने अपने कर्मियों के सहयोग से पड़कर लिया. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

रिसोर्ट परिसर से गिरफ्तार लोगों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अभिनव कुमार, इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार यादव, सदर थाना क्षेत्र के कांटी निवासी राजमुखी कुमार सिन्हा व सोनकी थाना क्षेत्र के कपछाही निवासी राहुल यादव हैं. घटना के बाद हंगामे के दौरान भागने वालों में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी निवासी मोनू कुमार चौधरी, अजीत यादव सहित अज्ञात चालक शामिल हैं.

बताया जाता है कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी लोग नशे में धुत पाए गए. पहचान पत्र मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इनके एडीएम होने पर संदेह हुआ तो रिसोर्ट के मैनेजर ने सोनकी थाने को घटना की सूचना दी. जानकरी मिली कि समस्तीपुर में डॉ. अभिनव कुमार नाम के कोई एडीएम नहीं हैं. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों युवक नशे में पाये गये. मामले में आवश्यक कार्रवाई हो रही है.

पैगम्बरपुर डकैती कांड में एफआईआर दर्ज की गई

थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव में रात स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई भीषण डकैती कांड को लेकर गृहस्वामी दिलीप कुमार साह के बयान पर केवटी थाने में सात-आठ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह सघन छापेमारी अभियान चला रही है. मालूम हो कि गत रात पैगंम्बरपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मेश्वर साह के पुत्र दिलीप कुमार साह के घर डकैतों ने धावा बोलकर 50 हजार नगद सहित आठ लाख के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिये थे. इस दौरान गृहस्वामी दिलीप, उसकी पत्नी बेबी देवी तथा पुत्री दामिनी को घातक हथियार से वार कर घायल कर दिया था.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Share this story