बिहार न्यूज़ डेस्क डीएमसीएच में मरीजों की सुविधा के लिए तीन नई 112 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गईं हैं. दो पुरानी एंबुलेंस की मरम्मत करा उन्हें अस्पताल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया. अब आठ एंबुलेंस उपलब्ध हो जाने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी.
बताया जाता है कि इनमें से तीन एंबुलेंस रेफर किए गए मरीजों की सेवा में लगा दी गईं है. गायनी विभाग से जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस दी गईं हैं. एंबुलेंस के अलावा डीएमसीएच में दो शव वाहन भी उ डॉ.अलका झा ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर डीएमसीएच को पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था.
बाल श्रमिक को कराया मुक्त
श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा के निर्देश के आलोक में घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र में सघन जांच के दौरान एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि घनश्यामपुर नगर पंचायत स्थित सुमित सुधा पार्लर से बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया है. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शुभम, रजत राउत, नीतीश कुमार, बमबम कुमार शामिल थे. इससे पहले भी कई बार बाल श्रमिक को मुक्त कराया जा चुका है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क