Darbhanga काली पट्टी बांध शिक्षक करेंगे हड़ताल, जिले के 460 मध्य विद्यालयों में एचएम नहीं हैं, पुरानी पेंशन योजना हमारा अधिकार है

बिहार न्यूज़ डेस्क जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक प्लस टू विद्यालय बरुना में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने की.
इस दौरान सदस्यों ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय का स्वागत किया जा रहा है. निर्णय के तहत शिक्षक संघ के सदस्य एक से काली पट्टी लगा नयी पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध करेंगे. इस दौरान शिक्षक अपने विद्यालयों में अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे. सरकार को हमारे सांकेतिक भावना को समझना होगा अन्यथा हम आंदोलन के लिये विवश होंगे. पुरानी पेंशन योजना हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे. जिले के 460 मध्य विद्यालयों में किसी में भी प्रधानाध्यापक नहीं हैं. विभाग को यह दिखायी नहीं दे रहा है. प्रधानाध्यापक पर कारवाई हो रही है, जबकि जिला में एक भी मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पदस्थापित नहीं हैं. शिष्टमण्डल निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मिलकर अपनी प्रोन्नति व अन्य समस्याओं को रखेगा. उक्त बैठक में राज्यकार्यकरिणी के सदस्य संजीव कुमार तिवारी, प्रधान सचिव अशोक कुमार पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, गिरीश कुमार पांडेय, अभिनीत कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार सिंह, हरेराम हरिजन एवं सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, अमरेश कुमार सिंह व त्रिलोकीनाथ पांडेय थे.
आरा में दो अपराधी दबाचे गये
नवादा थाने की पुलिस ने छिनतई करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. एक बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ निरहुआ और कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव निवासी विक्की कुमार शामिल हैं. दोनों को आरा रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया है. एसपी राज की ओर से को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई. छिनतई करने वाले दो अपराधियों के रेलवे स्टेशन के बाहर घूमे जाने की सूचना मिली. इस आधार पर नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किये गये. इनमें एक मोबाइल पटना के नौबतपुर निवासी एक ट्रक के खलासी का था, जिसे दोनों ने चोरी किया था. इस संबंध में खलासी मुन्ना यादव की ओर से नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरासत गांव निवासी मुन्ना कुमार यादव की ओर से प्राथमिकी में बताया गया था कि वह ट्रक पर खलासी के रूप में काम करता है. बीते की रात करीब साढ़े दस बजे विशुनपुरा बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर सीतामढ़ी के लिए निकला था. उस दौरान वह कोईलवर पुल के नीचे ट्रक को खड़ा कर अपना मोबाइल चार्ज में लगाकर आराम कर रहा था. उसकी नींद खुली, तो मोबाइल नहीं था. खोजबीन में पता चला कि दो अन्य ट्रक के चालकों के मोबाइल भी चोरी हो गये हैं. इसके बाद भी वह अपने मोबाइल पर चालक के नंबर से लगातार कॉल कर रहा था. इसी दौरान रात एक बजे पता चला कि उसका मोबाइल नवादा थाने में है, तो मोबाइल चोर भी पकड़े गये हैं.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क