Samachar Nama
×

Churu मीटिंग में अस्पताल संचालकों ने योजना से जुड़ने की जताई सहमति

Churu मीटिंग में अस्पताल संचालकों ने योजना से जुड़ने की जताई सहमति

राजस्थान न्यूज़ डेस्क  जिले में अब निजी अस्पतालों में भी रोगियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ मिलेगा। निजी अस्पताल एसोसिएशन की  चौधरी अस्पताल में सीएमएचओ के साथ हुई बैठक में निजी अस्पताल संचालकों ने योजना से जुड़ने की सहमति जताई है। कलेक्टर सांवमरल वर्मा के आह्वान व सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा के प्रयासों से संगठन के अध्यक्ष व शिव अस्पताल के संचालक डॉ. महेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।


बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारी व निजी अस्पताल संचालकों ने निर्णय लिया कि अब चूरू के निजी अस्पताल भी चिरंजीवी योजना से जुड़ेंगे। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि निजी अस्पतालों की कई मांगें और शिकायतें थी, जिनको काफी हद तक प्रशासनिक स्तर पर दूर कर दिया गया है। जिस पर सभी निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने योजना से जुड़ने की सहमति जताई है। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कलेक्टर व सीएमएचओ के आग्रह पर निर्णय लिया है। बैठक में डॉ. बीके चौधरी ने बताया कि हालांकि अभी योजना में बहुत सी कमियां हैं, जिनको दूर करने पर जनता को सुचारू एवं सरल रूप से इस योजना का लाभ मिल सकेगा। बैठक में डॉ. मुमताज अली, डॉ. दीपकसिंह व बलबीर झाझड़िया आदि उपस्थित थे।
चुरू न्यूज़ डेस्क  

Share this story