Samachar Nama
×

Buxar रिवाल्वर के साथ घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

Aligarh  भाजपा नेता का बेटा गांजा तस्करी में दबोचा

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के समीप छापेमारी कर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी सिक्सर रिवाल्वर बरामद किया है. पुलिस को संभावना है कि दोनों किसी शिकार के इंतजार में थे. तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. डुमरांव पुलिस गिरफ्तार युवकों के आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाल रही है. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को  जेल भेज दिया है.

डुमरांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पेलेंडर बाइक सवार दो युवक एनएच 120 के समीप टेढ़की नहर पुल के समीप रिवाल्वर लेकर घूम रहे है. इस सूचना पर डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में गठित टीम ने तुरंत टेढ़की पुल के समीप छापेमारी की. वैसे पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरांव थाना के दक्षिण टोला के ठठेरी मुहल्ला निवासी बालदेव प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार साह और बगेन गोला थाना क्षेत्र के एकरासी गांव निवासी स्व. भगवान साह के पुत्र नंद लाल साह के रुप में हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों के पास से एक देसी सिक्सर रिवाल्वर, एक स्पेलेंडर बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है. इस सिलसिले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. छापेमारी टीम में दारोगा मतेन्द्र कुमार, डीआईयू के रमेश कुमार सिंह, जैकी कुमार और शिव रतन राम शामिल थे.

 

मुर्गी फार्म में चोरी के आरोप में चार पकड़ाए

राजपुर थाना के तियरा स्थित मुर्गी फार्म में चोरी की घटना में शामिल चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. बता दें कि करीब तीन दिनों पहले तियरा स्थित एक मुर्गी फार्म में चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने रात में सेंध लगाते हुए कुछ सामान चुरा लिए थे. इसी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी का कुछ सामान और एक देसी कट्टा व एक गोली भी बरामद की है. हालांकि  की शाम तक पुलिस इस मामले में कुछ खास बताने से इंकार करती रही.

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क 

Share this story